scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेशपालघर लिंचिंग मामले में सीआईडी ने तीन महीने बाद दाखिल किया आरोपपत्र, 10 नाबालिगों के भी नाम

पालघर लिंचिंग मामले में सीआईडी ने तीन महीने बाद दाखिल किया आरोपपत्र, 10 नाबालिगों के भी नाम

अपराध जांच विभाग (सीआईडी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पालघर जिले की धानू तालुका में न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी की अदालत में 4,955 पन्ने का आरोपत्र दाखिल किया गया है.

Text Size:

पालघर: पालघर में दो साधुओं और उनके ड्राइवर की पीट-पीटकर हत्या के मामले में ठीक तीन महीने बाद महाराष्ट्र सीआईडी ने बुधवार को एक अदालत में आरोपपत्र दाखिल कर दिया.

अपराध जांच विभाग (सीआईडी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पालघर जिले की धानू तालुका में न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी की अदालत में 4,955 पन्ने का आरोपत्र दाखिल किया गया है.

उन्होंने बताया कि अदालत के अधिकारी दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं. दस्तावेज जांच किए जाने के बाद अदालत में आरोपियों के खिलाफ आरोप तय किए जाएंगे.


यह भी पढ़ें: प्रेमचंद के ‘नमक का दारोगा’ वाली स्थिति अभी तक बदली नहीं है, सुनीता यादव के प्रकरण को भी उसी नज़र से देखा जाए


जिले के गढचिंचाले गांव में 16 अप्रैल को भीड़ ने दो साधुओं और उनके ड्राइवर की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. यह घटना उस वक्त हुई थी जब वे सभी एक कार से सूरत में अंतिम संस्कार में हिस्सा लेने जा रहे थे.

अधिकारी ने बताया कि मामले में 10 नाबालिगों सहित 165 ग्रामीणों का नाम आरोपी के तौर पर शामिल किया गया है.

share & View comments