(तस्वीर के साथ)
दुर्ग, 11 जून (भाषा) छत्तीसगढ़ में दुर्ग जिले के मैत्री बाग चिड़ियाघर में एक सफेद बाघिन ने तीन शावकों को जन्म दिया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि इन तीन बाघ शावकों के जन्म से राजधानी रायपुर से 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित भिलाई के मैत्री बाग चिड़ियाघर में मौजूद सफेद बाघों की संख्या बढ़कर नौ हो गई है।
चिड़ियाघर के प्रभारी एन के जैन ने कहा, “रक्षा नाम की सफेद बाघिन ने 28 अप्रैल को तीन शावकों को जन्म दिया था, लेकिन इससे संबंधित जानकारी शनिवार को सार्वजनिक की गई। सफेद बाघ सुल्तान इन शावकों का पिता है। पशु चिकित्सा मानदंडों के अनुसार, स्तनपान और अन्य स्वास्थ्य मापदंडों की निगरानी के लिए शावकों को मां के साथ एक अंधेरे कमरे में रखा गया है।”
जैन ने बताया कि चार महीने की निगरानी एवं देखभाल अवधि के पूरा होने के बाद इन बाघ शावकों को आम जनता के देखने के लिए बाड़े में छोड़ दिया जाएगा।
जैन के मुताबिक, पिछले साल सितंबर में रोमा नाम की एक सफेद बाघिन ने एक शावक को जन्म दिया था, जिसका नाम ‘सिंघम’ रखा गया है। उन्होंने बताया कि इस बाघ शावक का पिता भी ‘सुल्तान’ नाम का सफेद बाघ है।
जैन ने कहा, “मौजूदा समय में इस चिड़ियाघर में अप्रैल में जन्मे तीन बाघ शावकों सहित कुल नौ सफेद बाघ हैं। 1997 में सफेद बाघ के एक जोड़े-तरुण और तापसी को पहली बार पड़ोसी राज्य ओडिशा के नंदन-कानन चिड़ियाघर से मैत्री बाग में स्थानांतरित किया गया था।”
मैत्री बाग के रखरखाव का जिम्मा भिलाई इस्पात संयंत्र (बीएसपी) संभालता है, जो देश की सबसे बड़ी इस्पात निर्माता स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) की एक प्रमुख इकाई है।
भाषा पारुल नेत्रपाल
नेत्रपाल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.