नई दिल्ली: “सर/मैडम, मैं लोकेशन पर आ गया हूं, आज सितारों की जगह चांद मिलेगा, जी हां चंद्रयान-3 delivered हो चुका है.”
चंदा मामा अब दूर के नहीं रहे हैं. उसके सबसे कठिन माने जाने वाले साउथ पोल पर हमारा प्रज्ञान आज सैर कर रहा है. हमारे वैज्ञानिकों ने जब कल शाम 6.04 मिनट पर साफ्ट लैंडिंग कर इतिहास रचा तब पूरी दुनिया हमारी सफलता को देख रही थी. बुधवार, 23 अगस्त को देश की इस सफलता को आज देश दुनिया ने खूब जमकर सेलीब्रेट किया है. आज भारत के विज्ञापन में कुछ इस तरह के विज्ञापन देखने को मिले.
हमेशा हर मौके पर अमूल गर्ल ने जहां देश के साथ खड़े रह कर अपने साथ होने का जज्बा दिखाया है वहीं अपनी प्यारी स्माइल से विरोध और साथ भी दिखाया है. वैसे ही चांद पर पहुंचते ही अमूल ने तीन विज्ञापन जारी किए जिसमें ‘मून मीठा करो’, ‘चंदा अपना लहराएगा’ और ‘चार चांद लग गए’. के साथ ओवर द मून पेश किया है.
We thank the @isro team for their continuous service to take India to greater heights. #Chandrayaan3 pic.twitter.com/GCRzZW1wYs
— Amul.coop (@Amul_Coop) August 23, 2023
भारत के Chandrayaan-3 उपग्रह ने बुधवार को विक्रम लैंडर को चंद्रमा के साउथ पोल पर उतारकर इतिहास रच दिया है. भारत चांद के साउथ पोल पर उतरने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है.
जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी दक्षिण अफ्रीका से ऑनलाइन इस ऐतिहासिक पल में देश के साथ जुड़े और जैसे ही वैज्ञानिकों ने चंद्रयान-3 की सॉफ्ट लैंडिंग की घोषणा की पीएम मोदी ने तिरंगा फहराकर खुशी का इजहार किया और वैज्ञानिकों की कोशिश की प्रशंसा की.
साथ ही देश, विदेश से बधाइयों के संदेश आने लगे.
यह भी पढ़ें: Chandrayaan 3: Congratulations, India in! चांद के साउथ पोल पर पहुंचने वाला पहला देश बना भारत
नए अंदाज़ में Chandrayaan-3 की लैंडिंग की खुशी
इस उपलब्धि को पूरा देश ही नहीं विदेश भी खुशी से मना रहा है और झूम रहा है. कहीं खुशी में पटाखे जलाए जा रहे हैं तो कहीं मिठाइयां बांटी जा रही हैं.
इस खुशी को हमारे उद्योग जगत ने भी जमकर सेलीब्रेट किया और उसका नजारा उनकी कंपनी के विज्ञापनों में देखने को मिली. जेपी इंडस्ट्रीज ने जहां मनोज कुमार की फिल्म पूरब और पश्चिम के एक गाने की दो लाइनों के साथ बधाई दी है. “देता न दशमलव भारत तो यूं चांद पर जाना मुश्किल था
धरती और चांद की दूरी का अंदाजा लगाना मुश्किल था.”
इस मोके पर आईसीआईसीआई ने पोस्ट करते हुए लिखा, “हम चांद पर और चांद के ऊपर हैं!”
उन्होंने आगे कहा, “चंद्रयान- 3 आकाश सीमा नहीं है बल्कि सिर्फ अभी शुरुआत है.”
We’re on the moon and over the moon! 🌕
Congratulations to @isro and its incredible team of engineers and scientists for this marvellous technological achievement. The nation's heart swells with pride as #Chandrayaan3 achieves a successful soft landing at the lunar south pole… pic.twitter.com/1a6g6twUMQ
— ICICI Bank (@ICICIBank) August 23, 2023
इंडसइंड बैंक ने चंद्रयान-3 के पहुंचने पर देशवासियों और वैज्ञानिकों को बधाई देते हुए कहा- “Chandrayaan-3 की चंद्रमा पर महत्वपूर्ण लैंडिंग को सलाम. इंडसइंड बैंक क्लब विस्तारा एक्सप्लोरर क्रेडिट कार्ड के साथ कहीं भी यात्रा करें और 0% विदेशी मुद्रा मार्कअप का आनंद लें.
Land 0% forex currency markup with your IndusInd Bank Club Vistara Explorer Credit Card🚀🌕✨
Explore the universe of benefits with every swipe.Know More: https://t.co/lg7gHnG0Qp#IndusIndBank #CreditCard #Offers #Forex #Currency #ClubVistara #Vistara pic.twitter.com/IJ86lOc9c2
— IndusInd Bank (@MyIndusIndBank) August 23, 2023
वहीं हाल ही में आई फिल्म ‘ज़रा हटके ज़रा बचके’ फिल्म के गाने से स्पॉटिफाई इंडिया ने अपने एक पोस्ट में चंद्रयान-3 की लैंडिंग के बारे में कहा, “हमने कहा है ‘तेरे वास्ते फलक से मैं चांद लाऊंगा’ लेकिन चंद्रयान 3 ने इसे कर दिखाया.
We said 'tere vaaste falak se main chaand launga' but #Chandrayaan3 took it literally 🥹✨
— Spotify India (@spotifyindia) August 23, 2023
ऑनलाइन शॉपिंग एप मिंत्रा ने अपने विज्ञापन में कहा, “मिंत्रा के फैशन रडार ने हाल ही में चंद्रमा पर एक नए फैशन का पता लगाया है!”
बिलिंकिट ने मून डे को मानते हुए कहा, भारत चांद से- आपका ऑर्डर सफलतापूर्वक पहुंचा दिया गया है.
वहीं दूसरी तरफ गूगल ने भी Chandrayaan-3 की सफलता को डूडल के जरिए सेलिब्रेट किया.
जिसमे दिखाया गया है कि लैंडर के ऊपर बैठा चांद मुस्कुरा रहा है और साथ ही ब्लश कर रहा है.
साथ ही स्विग्गी ने 14 जुलाई को लॉन्च हुए चंद्रयान-3 को डिलिवर बताते हुए अपने विज्ञापन में उनको बधाइयां दी.
Ji haan #Chandrayaan3 has been delivered ❤️@isro 👏👏👏 https://t.co/q5xt50i3AV
— Swiggy (@Swiggy) August 23, 2023
Chandrayaan-3 मिशन, जिसे 14 जुलाई, 2023 को लॉन्च किया गया था, अपने प्रोपल्शन मॉड्यूल, विक्रम लैंडर और प्रज्ञान रोवर में छह पेलोड लेकर चंद्रमा पर पहुंचा है.
सब मना रहे जश्न
वहीं दूसरी तरफ अभिनेताओं ने पोस्ट कर अपनी खुशी जाहिर की , बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने कहा, चांद तारे तोड़ लाऊं….सारी दुनिया पर मैं छाऊं. आज भारत और इसरो छा गया. सभी वैज्ञानिकों और इंजीनियरों…पूरी टीम को बधाई जिन्होंने भारत को इतना गर्व वाला काम किया है.
Chaand Taare todh laoon….Saari Duniya par main chhaoon. Aaj india aur @isro chhaa gaya. Congratulations to all the scientists and engineers…the whole team which has made India so proud. Chandrayaan-3 has successfully
soft-landed on the moon. #Chandrayaan3 pic.twitter.com/yBJu9k7Q8a— Shah Rukh Khan (@iamsrk) August 23, 2023
वहीं बिग बी अमिताभ बच्चन ने कहा, आज मुझे यह कहते हुए गर्व हो रहा है, भारत विश्व में पहला है.. कई मायनों में..भारत माता की जय ! वन्दे मातरम्.
T 4748 – For far too long when India was referred to , it was spoken of as 3rd World Country .. and I hated it ..
TODAY I AM PROUD TO SAY , INDIA IS 1ST WORLD .. in more ways than one ..
भारत माता की जय ! 🇮🇳
वन्दे मातरम् ! 🇮🇳 pic.twitter.com/sYb9PIE6oX— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 23, 2023
सफल लैंडिंग के बाद, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्र को संबोधित किया, इसरो और देश को “वास्तव में महत्वपूर्ण अवसर” पर बधाई देते हुए उन्होंने कहा, “यह एक ऐसी घटना है जो जीवनकाल में एक बार होती है, इसपर हम सभी भारतीयों को गर्व है.”
मिशन के निदेशक श्रीकांत ने कहा, “चंद्रयान -3 का हिस्सा बनकर मुझे बहुत खुशी हो रही है”, और मैं अपने साथियों को उनके अथक परिश्रम के लिए धन्यवाद देता हूं.
हालांकि चंद्रयान-2 की असफलता के बाद इस बार वैज्ञानिकों ने इसकी सफल लैंडिंग के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी थी वहीं भगवान में विश्वास करने वाले भक्तों ने भी Chandrayaan-3 की सफलता को लेकर कई दिनों से पूजा-अर्चना कर रहे थे.
यह भी पढ़ें: ‘वैज्ञानिकों की पीढ़ियों की मेहनत का है नतीजा’, Chandrayaan-3 की लैंडिंग पर बोले ISRO अध्यक्ष सोमनाथ- सफलता बड़ी है