scorecardresearch
Sunday, 23 June, 2024
होमदेशकेंद्र ने देर से कार्यालय पहुंचने वाले कर्मचारियों को कार्रवाई की चेतावनी दी

केंद्र ने देर से कार्यालय पहुंचने वाले कर्मचारियों को कार्रवाई की चेतावनी दी

Text Size:

नयी दिल्ली, 16 जून (भाषा) केंद्र सरकार ने कार्यालय देर से पहुंचने वाले अपने कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी देते हुए कहा है कि आदतन देर से आने और कार्यालय से जल्दी जाने वाले कर्मचारियों के मामले को संबंधित अधिकारियों को गंभीरता से लेना चाहिए।

यह चेतावनी ऐसे वक्त दी गई है जब पाया गया कि कई कर्मचारी आधार सक्षम बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली (एईबीएएस) में अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं करा रहे थे और ‘कुछ कर्मचारी नियमित आधार पर देरी से कार्यालय पहुंच रहे थे।’

एक आदेश में कहा गया है, ‘आदतन देर से आने और कार्यालय से जल्दी जाने को गंभीरता से लिया जाना चाहिए और इसे अनिवार्य रूप से रोका जाना चाहिए। दोषियों के खिलाफ मौजूदा नियमों के तहत सख्त कार्रवाई शुरू की जा सकती है।’

सभी केंद्रीय सरकारी विभागों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि कर्मचारी एईबीएएस का उपयोग करके अपनी उपस्थिति दर्ज करें। सभी सरकारी विभागों और मंत्रालयों को यह भी सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि बायोमेट्रिक मशीन हर समय चालू रहें।

भाषा शुभम आशीष

आशीष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments