scorecardresearch
Saturday, 20 April, 2024
होमएजुकेशनCBSE की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में दिल्ली सरकार के 255 स्कूलों में 100% छात्र हुए पास

CBSE की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में दिल्ली सरकार के 255 स्कूलों में 100% छात्र हुए पास

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि कोविड महामारी से पहले की स्थिति की तुलना में बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले छात्रों की संख्या में वृद्धि सराहनीय है.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के स्कूलों में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 12वीं कक्षा की परीक्षा में उत्तीर्ण होने का प्रतिशत 96.29 रहा और 10वीं कक्षा में यह प्रतिशत 81.27 रहा.

कुल 160 सरकारी स्कूलों में कक्षा 12 के नतीजों में उत्तीर्ण प्रतिशत सौ फीसदी दर्ज की गई. इसी तरह, 95 स्कूलों के कक्षा 10 के सभी छात्रों ने बोर्ड की परीक्षा उत्तीर्ण की.

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि कोविड महामारी से पहले की स्थिति की तुलना में बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले छात्रों की संख्या में वृद्धि सराहनीय है.

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.


यह भी पढ़ें: रुपये का गिरना दोहरे घाटे को प्रभावित करेगा लेकिन क्यों घबराने की जरूरत नहीं है


 

share & View comments