scorecardresearch
Monday, 25 August, 2025
होमदेशसीबीआई ने साइबर धोखाधड़ी गिरोह के सरगना को दिल्ली हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया

सीबीआई ने साइबर धोखाधड़ी गिरोह के सरगना को दिल्ली हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 25 अगस्त (भाषा) केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने सोमवार को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से एक अंतरराष्ट्रीय साइबर धोखाधड़ी गिरोह के सरगना को उस वक्त गिरफ्तार कर लिया, जब वह देश छोड़कर भागने की कोशिश कर रहा था। अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई ने मई में इस गिरोह का भंडाफोड़ किया था।

अधिकारियों ने बताया कि नोएडा स्थित ‘फर्स्टआइडिया’ नामक कंपनी के छद्म नाम से गिरोह चला रहे अर्जुन प्रकाश को आव्रजन अधिकारियों की मदद से हवाई अड्डे से उस समय गिरफ्तार किया गया जब वह नेपाल के काठमांडू जाने वाली उड़ान में सवार होने की कोशिश कर रहा था।

सीबीआई के एक प्रवक्ता ने एक बयान में बताया कि सीबीआई ने मई में ऑपरेशन चक्र के तहत एफबीआई, ब्रिटेन की राष्ट्रीय अपराध एजेंसी (एनसीए) और माइक्रोसॉफ्ट कॉर्पोरेशन के साथ मिलकर साइबर धोखाधड़ी गिरोह का भंडाफोड़ किया था।

भाषा रंजन सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments