scorecardresearch
Sunday, 16 November, 2025
होमदेशकर्नाटक में ‘मोरल पुलिसिंग’ का मामला सामने आया

कर्नाटक में ‘मोरल पुलिसिंग’ का मामला सामने आया

Text Size:

मेंगलुरु, 16 दिसंबर (भाषा) कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में नैतिक पहरेदारी (मोरल पुलिसिंग) के एक मामले में, दक्षिणपंथी कार्यकर्ताओं ने बेंगलुरु जा रही एक निजी बस को रोककर उस युवा युगल को उतार लिया जो कथित तौर पर विभिन्न समुदायों से संबंधित हैं। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

यह घटना तब हुई जब दोनों रात में मेंगलुरु से बेंगलुरु के लिए बस से जा रहे थे।

पुलिस ने कहा कि कार्यकर्ताओं को जब सूचना मिली कि बस में अलग-अलग समुदाय के व्यक्ति और महिला यात्रा कर रहे हैं, तो उन्होंने बस को बंटवाल के दसाकोडी में रोक लिया।

पुलिस ने बताया कि इसके बाद उनके बीच तीखी बहस हुई। इस घटना का वीडियो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

पुलिस ने बताया कि मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी बाद में युवक और महिला को थाने ले गये। उन्होंने कहा कि बाद में महिला को उसके परिवार के सदस्यों के साथ घर भेज दिया गया।

भाषा

देवेंद्र पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments