scorecardresearch
Friday, 20 December, 2024
होमदेशहॉकी खिलाड़ी वंदना के परिवार वालों पर जातिवादी फब्तियों पर बोलीं कप्तान रानी, 'कितना शर्मनाक है'

हॉकी खिलाड़ी वंदना के परिवार वालों पर जातिवादी फब्तियों पर बोलीं कप्तान रानी, ‘कितना शर्मनाक है’

रानी ने कहा हम भारत के विभिन्न हिस्सों से आते हैं, विभिन्न धर्मों के हैं. लेकिन जब हम यहां आते हैं तो हम भारत के लिये काम करते हैं. लोगों का इस तरह का व्यवहार शर्मनाक है.

Text Size:

टोक्यो: भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल ने शनिवार को साथी खिलाड़ी वंदना कटारिया के परिवार के लिये की गयी कथित जातिवादी अपशब्दों की निंदा की और इन्हें शर्मनाक करार दिया.

वंदना ने ओलंपिक के दौरान चार गोल किये थे लेकिन बुधवार को अर्जेंटीना के खिलाफ सेमीफाइनल में भारतीय महिला टीम के हारने के बाद उनके परिवार को हरिद्वार में कथित रूप से जातिवादी अपशब्द कहे गये थे.

रानी ने वर्चुअल कांफ्रेंस में कहा, ‘जो कुछ हुआ, वह बहुत खराब है. हम अपने देश का प्रतिनिधित्व करने के लिये इतनी कड़ी मेहनत करते हैं. इस तरह धर्म, जाति के आधार पर भेदभाव करना बंद कीजिए क्योंकि हम इन सभी चीजों से ऊपर काम करते हैं.’

भारतीय महिला टीम कांस्य पदक के प्ले-ऑफ में ग्रेट ब्रिटेन से 3-4 से हारकर चौथे स्थान पर रहीं.


यह भी पढ़ें: रियो की तुलना में टोक्यो ओलंपिक में ज्यादा दबाव था, पर कोच ने मुझे इसे ‘आराम से’ खेलने में मदद की: पीवी सिंधु


रानी ने कहा, ‘हम भारत के विभिन्न हिस्सों से आते हैं, विभिन्न धर्मों के हैं. लेकिन जब हम यहां आते हैं तो हम भारत के लिये काम करते हैं. लोगों का इस तरह का व्यवहार शर्मनाक है. ’

उन्होंने कहा, ‘लेकिन ऐसे भी लोग हैं जिन्होंने हमें इतना प्यार दिया, हालांकि हमने पदक नहीं जीता. इसलिये उन्हें इन लोगों से सीख लेनी चाहिए. अगर हम भारत को हॉकी का देश बनाना चाहते हैं तो हमें सब लोगों की जरूरत है.’

खबरों के अनुसार दो व्यक्तियों ने वंदना के रोशनाबाद में स्थित घर के बाहर पटाखे फोड़े और हंसी उड़ाते हुए डांस किया.

जब वंदना के परिवार के कुछ सदस्य आवाज सुनकर बाहर आये तो दो व्यक्ति उनके खिलाफ जातिवादी टिप्पणी करते हुए भाग गये. स्थानीय अधिकारियों के अनुसार उन्होंने कहा कि टीम इसलिये हारी क्योंकि इसमें काफी ज्यादा दलित खिलाड़ी हैं.

रानी ने उम्मीद जतायी कि लोग इस घटना से सबक सीखेंगे और भविष्य में इस तरह की चीजें नहीं होंगी.

उन्होंने कहा, ‘यह बुरी चीज है, ऐसा नहीं होना चाहिए था, शायद वे इससे सीख लेंगे और भविष्य में ऐसा नहीं करेंगे.’


यह भी पढ़ें: ओलंपिक के कांस्य पदक के मुकाबले में ब्रिटेन ने भारतीय महिला हॉकी टीम को 4-3 से हराया


 

share & View comments