scorecardresearch
Friday, 14 March, 2025
होमदेशओडिशा के बारीपदा में व्यवसायी की गला रेतकर हत्या

ओडिशा के बारीपदा में व्यवसायी की गला रेतकर हत्या

Text Size:

बारीपदा, 14 मार्च (भाषा) ओडिशा के बारीपदा शहर में शुक्रवार को पारिवारिक विवाद की वजह से 56 वर्षीय एक व्यक्ति की कथित तौर पर हत्या कर दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि व्यवसायी स्नेहाशीष पांडा फॉरेस्ट कॉलोनी स्थित अपने घर में थे, तभी उन पर हमला किया गया।

भंजपुर पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार जेना ने बताया कि हमलावर पांडा के घर में दाखिल हुआ और उनका गला रेत कर मौके से फरार हो गया।

पुलिस संदेह जताया है कि पिछली होली के दौरान हुये पारिवारिक विवाद के कारण हत्या की गई है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान सुधांशु महाकुड के रूप में हुई है और मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

भाषा योगेश धीरज

धीरज

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments