scorecardresearch
Tuesday, 23 September, 2025
होमदेशबंगाल में बस पलटी, 40 यात्री घायल

बंगाल में बस पलटी, 40 यात्री घायल

Text Size:

कोलकाता, आठ अगस्त (भाषा) पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले के बगनान में सोमवार को तड़के एक यात्री बस के पलट जाने से उसमें सवार 40 लोग घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि घायलों में से पांच की हालत गंभीर है।

अधिकारी के मुताबिक, हादसा सोमवार को तड़के लगभग तीन बजे हुआ, जब दीघा जा रही बस चंद्रपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर पलट गई। उन्होंने बताया कि घायलों का इलाज उलुबेरिया अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है।

अधिकारी के अनुसार, “बस में 70 यात्री सवार थे। हादसे की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाई है।”

भाषा पारुल मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments