होशियारपुर (पंजाब), 23 जनवरी (भाषा) पंजाब के होशियारपुर जिले में सोमवार को एक मिनी बस पेड़ से जा टकराई जिससे उसमें सवार 20 लोग घायल हो गए। पुलिस ने घटना की जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि सभी घायल यात्रियों को हाजीपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। वहां से गंभीर रूप से घायल पांच यात्रियों को जालंधर के एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया। शेष यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
पुलिस के मुताबिक, हादसा दोपहर करीब 12.30 बजे अड्डा झिर दा खूह के पास हुआ। बताया जा रहा है कि बस से चालक का नियंत्रण खो जाने के कारण वाहन पेड़ से टकरा गया। पुलिस ने बताया कि बस तलवाड़ा से हाजीपुर जा रही थी।
भाषा साजन
साजन मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.