नयी दिल्ली, 25 अगस्त (भाषा) रैपर सुगा ने नशे में वाहन चलाने (डीयूआई) की घटना के मामले में पूछताछ के लिए पुलिस के सामने पेश होने के कुछ दिन बाद
रविवार को सोशल मीडिया पर अपने बैंड ‘बंगटन सोनीओंडन (बीटीएस)’ के साथी सदस्यों और प्रशंसकों से हस्तलिखित माफी मांगी।
बीटीएस के सोशल मीडिया मंच ‘वीवर्स पेज’ पर साझा किए गए पोस्ट में मिन यूं-गी उर्फ सुगा ने दोहराया कि वह इस महीने की शुरुआत में शराब पीने के बाद फुटपाथ पर इलेक्ट्रिक स्कूटर चलाने के लिए शर्मिंदा हैं।
उन्होंने लिखा, ‘‘मैं एक बार फिर शर्मिंदगी के साथ माफी मांगना चाहता हूं। मेरे दुर्व्यवहार के कारण मेरे प्रशंसकों और मुझे प्यार देने वालों को जो निराशा हुई है, उसके लिए मैं ईमानदारी से माफी मांगता हूं। मैंने बहुत बड़ी गलती की है…..।’’
उन्होंने लिखा, ‘‘मैंने छह अगस्त को शराब पीकर फुटपाथ पर इलेक्ट्रिक स्कूटर चलाने की गलती की। साथ ही सात अगस्त को जल्दबाजी में पोस्ट किए गए अपने पहले माफीनामे के बाद मैंने जो भ्रम पैदा किया, उसके लिए भी मुझे खेद है। मुझे अपने कार्यों के बारे में अधिक गहराई से सोचना चाहिए था….।’’
घटना के बाद पुलिस ने 31 वर्षीय रैपर पर जुर्माना लगाया था और उनका लाइसेंस रद्द कर दिया।
दक्षिण कोरिया में सैन्य सेवा के विकल्प के रूप में सामाजिक सेवा एजेंट बतौर काम कर रहे सुगा ने कहा कि वह अपनी गलती के लिए पश्चाताप करेंगे।
रैपर ने कहा कि वह किसी भी तरह की सजा स्वीकार करेंगे।
कोरियाई मीडिया की खबरों के अनुसार, सुगा से छह अगस्त की घटना के बारे में योंगसान पुलिस थाने में पुलिस ने तीन घंटे तक पूछताछ की।
भाषा यासिर वैभव
वैभव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.