scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशBSP सुप्रीमो मायावती ने कहा- COVID की तीसरी लहर से ग्रामीणों को बचाने की पूरी तैयारी होनी चाहिए

BSP सुप्रीमो मायावती ने कहा- COVID की तीसरी लहर से ग्रामीणों को बचाने की पूरी तैयारी होनी चाहिए

बसपा नेता ने ट्वीट किया, ‘कोविड-19 रोधी टीकाकरण में जन भागीदारी तभी सुनिश्चित हो सकती है जब टीका आसानी से हर जगह सभी को उपलब्ध हो.'

Text Size:

लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने शुक्रवार को कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना वायरस की दूसरी लहर की तरह तीसरी लहर से बचाने के लिए हर स्तर पर तैयारी पूरी होनी चाहिए.

बसपा नेता ने ट्वीट किया, ‘कोविड-19 रोधी टीकाकरण में जन भागीदारी तभी सुनिश्चित हो सकती है जब टीका आसानी से हर जगह सभी को उपलब्ध हो. वैसे कोरोना वायरस की दूसरी लहर की तरह इसकी तीसरी लहर से बचाने के लिए खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में हर स्तर पर तैयारी पूरी होनी चाहिए. बसपा की सभी राज्य सरकारों से यह माँग है.’

उन्होंने कहा, ‘देश में जनजीवन और अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने तथा कोरोना वायरस से उत्पन्न विभिन्न जन समस्याओं के निदान के लिए सभी सरकारों को निष्ठापूर्वक काम करना जरूरी है वरना देश की आत्मर्निभरता और अस्मिता पर असर होने का खतरा है तथा लोगों को फिर बुरे दिन और अधिक परेशान करेंगे.’

share & View comments