जम्मू: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास से सोमवार को हथियारों और मादक पदार्थ हेरोइन की खेप जब्त की है.
अधिकारियों ने बताया कि यह खेप चमलियाल सीमा चौकी के पास सरकंडा (जंगली घास) में छिपे एक सफेद रंग के बोरे में मिली है.
अधिकारियों ने बताया कि बोरे से पांच मैगजीन, तीन एके राइफल, सात गोलियों के साथ चार पिस्तौल, पांच पैकेट हेरोइन और कुछ गोला बारूद मिला हैं.
Today,As per BSF input,alert @bsf_jammu troops recovered a huge consignment of Arms/Amn(03 AK-47 Rifle & 05 Mag, 04 Pistol & 07 Mag & some amn)& 05 Pkt Narcotics(Heroin) from Ramgarh international Border area#FirstLineOfDefence#BSF@PMOIndia@HMOIndia@BSF_India@ANI@PIB_India pic.twitter.com/DgLGfECmhf
— BSF JAMMU (@bsf_jammu) January 3, 2022
अधिकारियों ने बताया कि गश्त के दौरान बल ने बोरे को देखा जिस पर ‘कराची फर्टिलाइजर्स कंपनी लिमिटेड’ लिखा था.
अधिकारियों ने बताया कि अभी तत्काल यह पता नहीं चल पाया है कि खेप को ड्रोन द्वारा गिराया गया या सीमा पार से हथियारों और ड्रग्स के तस्करों द्वारा इसे यहां लाया गया था.
यह भी पढे़ं: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों की मुठभेड़, जैश के तीन आतंकवादी ढेर, एक जवान शहीद