scorecardresearch
रविवार, 25 मई, 2025
होमदेशबीएसएफ ने बांग्लादेश सीमा पर ट्रक चालकों के पास से 82 जाली ड्राइविंग लाइसेंस जब्त किए

बीएसएफ ने बांग्लादेश सीमा पर ट्रक चालकों के पास से 82 जाली ड्राइविंग लाइसेंस जब्त किए

Text Size:

नयी दिल्ली/कोलकता, 18 जनवरी (भाषा) सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पश्चिम बंगाल के पेट्रापोल में भारत-बांग्लादेश सीमा जांच चौकी पर इस सप्ताह ट्रक चालकों के पास से 82 जाली ड्राइविंग लाइसेंस जब्त किए हैं। बल का कहना है कि इन अवैध कृत्यों से राष्ट्र की सुरक्षा के साथ ‘ समझौता’ हो सकता है।

बल के दक्षिण बंगाल सीमांत के अधिकारियों ने सोमवार को एक बयान में कहा कि वे दो पड़ोसी देशों के बीच सीमा पार व्यापार में कोई ‘बाधा’ पैदा नहीं करना चाहते हैं, इस संबंध में नियमों का पालन किया जाएगा।

सीमा सुरक्षा बल ने कहा कि उसे जानकारी मिली कि (ट्रक जैसे भारी वाहनों के) चालक भारत और बांग्लादेश के बीच माल के निर्यात और आयात में करने के दौरान सोने, चांदी, फेनसेडिल सिरप (बांग्लादेश में मादक पदार्थ के रूप में उपयोग की जाने वाली खांसी की दवाई), नशीले पदार्थ आदि की तस्करी जैसे अपराधों को अंजाम देने में शामिल हैं। उसने कहा कि इसके बाद उसके जवानों ने 16 और 17 जनवरी को पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में पेट्रापोल एकीकृत चेक पोस्ट (आईसीपी) पर एक गहन तलाशी अभियान शुरू किया।

इस सीमा चौकी के सामने बांग्लादेशी की तरफ के इलाके को बेनापोल कहा जाता है और हर रोज सैकड़ों ट्रक माल के साथ दोनों तरफ से आना जाना करते हैं।

बीएसएफ ने आईसीपी-पेट्रापोल के जरिए सड़क के माध्यस से आयात- निर्यात में लगे ट्रक चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस की प्रमाणिकता जांचने के बाद कुल 82 जाली लाइसेंस जब्त किए हैं।

बयान में कहा गया है कि बीएसएफ ने सीमा शुल्क अधिकारियों को 82 जाली ड्राइविंग लाइसेंस सौंप दिए। भारतीय सीमा शुल्क और भूमि बंदरगाह प्राधिकरण के संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया गया है कि बीएसएफ उन ट्रकों को बांग्लादेश जाने की अनुमति नहीं दे सकती है जिनके चालकों के पास जाली ड्राइविंग लाइसेंस मिले हैं।”

उसमें कहा गया है, “बीएसएफ ने कहा कि जाली ड्राइविंग लाइसेंस रखने वाले किसी भी चालक को किसी भी कीमत पर ट्रकों को बांग्लादेश में ले जाने की अनुमति नहीं दी जा सकती है क्योंकि ऐसे चालक ड्राइविंग लाइसेंस के आधार पर सीमा शुल्क विभाग से फर्जी कार पास प्राप्त करते हैं, जिस के आधार बीएसएफ ट्रकों को बांग्लादेश के अंदर जाने की अनुमति देती है।”

बयान में कहा गया है कि ‘भारत और बांग्लादेश के बीच सुचारू रूप से व्यापार को सुनिश्चित करने के लिए बीएसएफ ने बनगांव ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन को मानक संचालन प्रक्रिया का पालन करने के लिए कहा है ताकि राष्ट्रों की सुरक्षा और हितों से समझौता न हो।

बीएसएफ ने कहा कि उसने बांग्लादेश से सामान लाने के दौरान इन ट्रकों की जांच करते हुए कई बार अवैध सोना, जाली भारतीय नोट (एफआईसीएन) और नशीले पदार्थों को पकड़ा है।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने हाल में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में कहा था कि बांग्लादेश दक्षिण एशिया में भारत का सबसे बड़ा व्यापार भागीदार है और वैश्विक स्तर पर चौथा सबसे बड़ा निर्यात गंतव्य है।

भाषा

नोमान उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments