scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशBSF ने पाकिस्तानी ड्रोन पर की गोलीबारी, पंजाब में मादक पदार्थ, हथियार तस्करी की कोशिश नाकाम

BSF ने पाकिस्तानी ड्रोन पर की गोलीबारी, पंजाब में मादक पदार्थ, हथियार तस्करी की कोशिश नाकाम

गुरदासपुर सेक्टर के पंजग्रेन इलाके में मंगलवार देर रात करीब एक बजे ‘पाकिस्तान की ओर से भारतीय क्षेत्र की तरफ उड़कर आए एक संदिग्ध वस्तु की आवाज’ सुनने के बाद जवानों ने ड्रोन पर गोलीबारी की.

Text Size:

नई दिल्ली: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने बुधवार को दावा किया कि उसने पंजाब में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास एक ड्रोन से नशीले पदार्थों और हथियारों की तस्करी के प्रयास को विफल कर दिया.

बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि गुरदासपुर सेक्टर के पंजग्रेन इलाके में मंगलवार देर रात करीब एक बजे ‘पाकिस्तान की ओर से भारतीय क्षेत्र की तरफ उड़कर आ रही एक संदिग्ध वस्तु की आवाज’ सुनी गई, जिसके बाद सैनिकों ने ड्रोन पर गोलीबारी की.

वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘ग्राम घग्गर और सिंघोके के क्षेत्र में तलाशी के दौरान अब तक संदिग्ध मादक पदार्थ के साथ पीले रंग के दो पैकेट बरामद किए गए हैं.’ उन्होंने कहा कि ऐसा संदेह है कि ये पैकेट ड्रोन से गिराए गए.

अधिकारी ने कहा कि पैकेट में एक पिस्तौल भी लिपटी हुई थी और यह खेप बाड़ से लगभग 2.7 किलोमीटर की दूरी पर एक खेत में मिली थी. उन्होंने कहा कि यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि क्या ड्रोन गिर गया या वह गायब हो गया.

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.


यह भी पढ़ें: श्रीलंका में तमिल लोगों के लिए समानता और न्याय सुनिश्चित करने का भारत ने किया आह्वान


 

share & View comments