scorecardresearch
Friday, 19 December, 2025
होमदेशलुधियाना में बलात्कार मामले में पूर्व विधायक सिमरनजीत बैंस का भाई गिरफ्तार

लुधियाना में बलात्कार मामले में पूर्व विधायक सिमरनजीत बैंस का भाई गिरफ्तार

Text Size:

लुधियाना, दो जुलाई (भाषा) पंजाब के पूर्व विधायक सिमरजीत बैंस के भाई करमजीत सिंह बैंस को 44-वर्षीया महिला से बलात्कार के मामले में शनिवार को यहां गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

लोक इंसाफ पार्टी के अध्यक्ष और दो बार विधायक रह चुके बैंस इस मामले में मुख्य आरोपी हैं और अब भी फरार हैं।

पुलिस ने कहा कि उनके भाई और सह-आरोपी करमजीत सिंह बैंस को यहां बसंत एवेन्यू में उनके निर्माणाधीन मकान से गिरफ्तार कर लिया गया।

संयुक्त पुलिस आयुक्त रावचरण सिंह बराड़ ने कहा कि सिमरजीत और अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।

उन्होंने कहा, ”हम अदालत के आदेशों के अनुसार बैंस की संपत्ति और बैंक खाते कुर्क करने की प्रक्रिया में हैं।”

स्थानीय अदालत के निर्देश पर 16 जुलाई 2021 को सिमरजीत बैंस और उनके दो भाइयों समेत पांच अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।

भाषा जोहेब सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments