scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेश'सब इमोशनल ड्रामा है', पहलवानों के विरोध पर बोले बृजभूषण- आरोप साबित हुआ तो खुद फांसी पर लटक जाऊंगा

‘सब इमोशनल ड्रामा है’, पहलवानों के विरोध पर बोले बृजभूषण- आरोप साबित हुआ तो खुद फांसी पर लटक जाऊंगा

बाराबंकी में जनसभा को संबोधित करते हुए बृजभूषण ने गाना भी गाया. उन्होंने कहा पहलवान क्यों नहीं बताते कि उनके साथ "कहां हुआ, किसके साथ हुआ और कब हुआ.

Text Size:

नई दिल्ली: ‘सब इमोशनल ड्रामा कर रहे हैं.’ अगर मेरे खिलाफ आपके पास कोई सबूत है तो उसे पुलिस को दें. और मेरे पर लगे सबूत साबित हुए तो मैं खुद फांसी पर लटकने के लिए तैयार हूं और लटक जाऊंगा. ये कहना है रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृज भूषण शरण सिंह का. बृजभूषण ये बातें उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहीं.

बता दें कि पिछले एक महीने से अधिक समय से अवार्ड विनिंग पहलवान बृजभूषण के खिलाफ जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे थे जिन्हें 29 मई को वहां से जबरन हटाया गया. उसके बाद ये पहलवान मंगलवार को देर शाम हरिद्वार पहुंचे और उन्होंने यह घोषणा की थी कि, यदि सरकार ने भाजपा सांसद बृजभूषण को गिरफ्तार नहीं किया तो वो सभी अपने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मेडल गंगा में बहा देंगे. हरिद्वारा की हर की पौड़ी पर वह शाम को ही पहुंच गए थे. उसके बाद किसान नेता नरेश टिकैत ने उनसे मेडल को गंगा में प्रवाहित न करने की मांग की और उनसे उनके मेडल ले लिए.

बाराबंकी में जनसभा को संबोधित करते हुए बृजभूषण ने गाना भी गाया. उन्होंने कहा पहलवान क्यों नहीं बताते कि उनके साथ “कहां हुआ, किसके साथ हुआ और कब हुआ. उन्होंने कहा, “अगर मेरे पर लगे आरोप साबित हुए तो मैं स्वयं फांसी पर लटक जाऊंगा. आपके पास मेरे खिलाफ कोई भी सबूत हो तो उसे पुलिस को दें.”

सिंह ने आगे कहा, “भगवन मुझसे जरूर कोई बड़ा काम करवाना चाहता है. भगवन राम को भी वनवास नहीं होता तो इतिहास कैसे बनता?”

पहलवानों द्वारा उठाए गए कदम को ड्रामा करार देते हुए उन्होंने कहा, ” ये सब एक इमोशनल ड्रामा है. ये वही लोग है जो कल तक कुश्ती को भगवन मानते थे.”

बृज भूषण शरण सिंह आगे बोले, “4 महीने हो गए वो मेरी फांसी चाहते हैं लेकिन सरकार मुझे फांसी नहीं दे रही है तो वो (पहलवान) अपना मेडल लेकर गंगा में बहाने जा रहे हैं. मुझ पर आरोप लगाने वालों गंगा में मेडल बहाने से बृज भूषण को फांसी नहीं मिलेगी. अगर तुम्हारे पास सबूत है तो न्यायालय को दो और न्यायालय मुझे फांसी देगा तो मुझे वो स्वीकार है.”

वहीं दिल्ली पुलिस ने कहा, अब तक हमें बृजभूषण सिंह को गिरफ्तार करने के लिए पर्याप्त सबूत नहीं मिले हैं. 15 दिनों के भीतर हम कोर्ट में अपनी रिपोर्ट दाखिल करेंगे. यह चार्जशीट या अंतिम रिपोर्ट हो सकती है. पहलवानों के दावे को साबित करने वाला कोई सबूत नहीं मिला है.

थोड़े ही समय बाद ही दिल्ली पुलिस ने इस मामले में ट्वीट कर कहा कि, कुछ मीडिया चैनल महिला पहलवानों द्वारा दर्ज मुकद्दमे में पुलिस द्वारा फाइनल रिपोर्ट दाखिल किए जाने की खबर प्रसारित कर रहे हैं .

यह खबर पूरी तरह गलत है. यह केस अभी जांच में है और पूरी तफ्तीश के बाद ही उचित रिपोर्ट न्यायालय में रखी जायेगी.

 पहलवानों के सपोर्ट में UWW

वहीं दूसरी तरफ मंगलवार को यूडब्ल्यूडब्ल्यू ने चल रहे पहलवानों के विरोध पर कड़ा बयान जारी कर पहलवानों के हिरासत में लिए जाने की कड़ी निंदा की. अपने बयान चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 45 दिनों के भीतर भारतीय कुश्ती महासंघ के चुनाव नहीं होते हैं तो भारत को निलंबित कर दिया जाएगा.

यूडब्ल्यूडब्ल्यू ने कहा,‘‘ पिछले कुछ दिनों की घटनाएं और भी चिंताजनक हैं क्योंकि पहलवालों को पुलिस ने प्रदर्शन के कारण अस्थायी तौर पर हिरासत में लिया . उनके प्रदर्शन स्थल को भी खाली करा लिया गया . हम पहलवानों को हिरासत में लिये जाने की निंदा करते हैं . इसके अलावा अभी तक जांच के नतीजे नहीं आने पर भी निराशा व्यक्त करते हैं . हम संबंधित अधिकारियों से मामले की निष्पक्ष और संपूर्ण जांच कराने का अनुरोध करते हैं .’’

इसमें कहा गया , ‘‘हम पहलवानों से उनकी स्थिति और सुरक्षा को लेकर बात करेंगे और उनकी शिकायतों के निष्पक्ष और न्यायसंगत समाधान के पक्षधर हैं .’’

दिल्ली पुलिस ने जंतर-मंतर पर पहलवानों के विरोध-प्रदर्शन को लेकर पहलवान साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया के साथ-साथ आयोजकों और उनके समर्थकों के खिलाफ दंगा करने तथा सरकारी कर्मचारियों के काम में बाधा डालने के आरोप में रविवार को एफआईआर दर्ज की थी.

क्या था मामला

बता दें कि उत्तर प्रदेश की कैसरगंज सीट से भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए देश के नामी-गिरामी पहलवान इस वक्त दिल्ली के जंतर मंतर पर पिछली 23 अप्रैल से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शन कर रहे पहलवानों में विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया तथा साक्षी मलिक समेत कई नामी पहलवान शामिल हैं.

उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण शरण सिंह पर मामले दर्ज किए हैं और इस संबंध में जांच की जा रही है. खेल मंत्रालय ने पहलवानों के आरोपों की जांच पूरी होने तक कुश्ती महासंघ की सभी गतिविधियों को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है.


यह भी पढ़ें: ‘मुस्लिमों के साथ वैसा हो रहा है जैसा 1980 में दलितों के साथ हुआ था’ US में मोदी सरकार पर राहुल ने कसा तंज


share & View comments