scorecardresearch
Tuesday, 16 September, 2025
होमदेशकेरल सचिवालय में बम होने की धमकी, पुलिस ने निरीक्षण के बाद इसे फर्जी बताया

केरल सचिवालय में बम होने की धमकी, पुलिस ने निरीक्षण के बाद इसे फर्जी बताया

Text Size:

तिरुवनंतपुरम, 16 सितंबर (भाषा) केरल सचिवालय में बम होने की मंगलवार सुबह धमकी मिलने के बाद पुलिस, बम निरोधक इकाई और श्वान दस्ते ने पूरे परिसर की जांच की, लेकिन कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली।

कैंटोनमेंट पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि जांच के बाद धमकी फर्जी पाई गई। अधिकारी ने बताया कि यह धमकी सुबह राज्य प्रोटोकॉल अधिकारी के ईमेल आईडी पर प्राप्त हुई थी।

उन्होंने बताया कि तुरंत पुलिस को सूचित किया गया और कुछ कर्मचारियों को बाहर निकालने के बाद निरीक्षण किया गया। उन्होंने बताया कि पूरे सचिवालय को खाली नहीं कराया गया। लेकिन जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया।

अधिकारी ने कहा कि पुलिस अब ईमेल के स्रोत की जांच कर रही है।

इस साल जिला कलेक्ट्रेट, हवाई अड्डों और अदालतों में बम विस्फोट की धमकियां ई-मेल से मिलने के कई मामले सामने आए हैं। निरीक्षण के बाद ये सभी धमकियां फर्जी पायी गई थीं।

भाषा संतोष मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments