scorecardresearch
Wednesday, 13 August, 2025
होमदेशजामिया नगर मेट्रो स्टेशन के पास बम की सूचना अफवाह निकली

जामिया नगर मेट्रो स्टेशन के पास बम की सूचना अफवाह निकली

Text Size:

नयी दिल्ली, 19 जनवरी (भाषा) दिल्ली पुलिस को बुधवार शाम को शहर के दक्षिण-पूर्वी हिस्से में जामिया नगर मेट्रो स्टेशन के पास एक संदिग्ध बम की सूचना मिली। हालांकि, जांच करने पर यह अफवाह निकली। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

इस संबंध में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि फोन करने वाले ने एक कार में संदिग्ध बम रखे होने के बारे में सूचना दी। अधिकारी ने कहा कि यह पाया गया कि कार वहीं खड़ी थी और उसकी बैटरी को लपेटकर वाहन के अंदर रखा गया था।

इससे पहले दिन में, दिल्ली स्थित सीआरपीएफ मुख्यालय में बम होने के बारे में पुलिस को सूचना मिली थी जिसे बाद में ”अफवाह” घोषित कर दिया गया।

भाषा शफीक नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments