बेंगलुरु, 18 जुलाई (भाषा) बेंगलुरू महानगर परिवहन निगम (बीएमटीसी) द्वारा संचालित एक इलेक्ट्रिक बस के शुक्रवार सुबह पीन्या औद्योगिक क्षेत्र में सड़क किनारे स्थित कैंटीन को कथित तौर पर टक्कर मार देने से एक महिला की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि घायलों का यहां विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
बीएमटीसी के अनुसार, दुर्घटना सुबह लगभग 8:45 बजे हुई जब बस मैजेस्टिक से पीन्या जा रही थी। चालक ने कथित तौर पर नियंत्रण खो दिया और बस सड़क किनारे एक कैंटीन से टकरा गई, जिससे पैदल यात्री घायल हो गए।
दुर्घटना के कारण कैंटीन के पास खड़ी महिला को गंभीर चोटें आईं और लक्ष्मी अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
बीएमटीसी अधिकारियों ने बताया कि चार अन्य घायलों में से दो का मारुति अस्पताल में और अन्य का शिव वेंकटेश्वर अस्पताल में इलाज जारी है।
पुलिस और बीएमटीसी के अधिकारियों ने दुर्घटना स्थल का दौरा किया और निरीक्षण किया।
पुलिस ने बताया कि घटना की रिपोर्ट पीन्या यातायात पुलिस थाने में दर्ज कर ली गई है और जांच जारी है।
भाषा
शुभम मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.