scorecardresearch
Thursday, 16 January, 2025
होमदेशमध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले राज्य के कुछ हिस्सों में 'विजय संकल्प यात्रा' निकालेगी BJP

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले राज्य के कुछ हिस्सों में ‘विजय संकल्प यात्रा’ निकालेगी BJP

विजय संकल्प यात्रा निकालकर पार्टी का लक्ष्य मालवा क्षेत्र को कवर करना है, जबकि जबलपुर एवं सागर में इसका उद्देश्य क्रमशः महाकौशल और बुंदेलखंड क्षेत्रों में मतदाताओं तक पहुंचना है.

Text Size:

भोपाल: मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राज्य के कुछ हिस्सों में ‘विजय संकल्प यात्रा’ निकालने का फैसला किया है. पार्टी के एक पदाधिकारी ने यह जानकारी दी.

उन्होंने कहा कि ये यात्राएं सितंबर में निकाली जा सकती हैं, लेकिन इन यात्राओं को जल्द ही अंतिम रूप देकर घोषणा की जाएगी.

पार्टी पदाधिकारी ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह की अध्यक्षता में बुधवार देर रात भाजपा की कोर समिति की यहां चार घंटे तक चली बैठक में यह फैसला किया गया.

उन्होंने कहा कि ये यात्राएं उज्जैन, जबलपुर, सागर, ग्वालियर और चित्रकूट शहरों से निकाली जाएंगी.

उज्जैन में विजय संकल्प यात्रा निकालकर पार्टी का लक्ष्य मालवा क्षेत्र को कवर करना है, जबकि जबलपुर एवं सागर में इसका उद्देश्य क्रमशः महाकौशल और बुंदेलखंड क्षेत्रों में मतदाताओं तक पहुंचना है.

पार्टी के अंदरूनी सूत्रों ने बताया कि ग्वालियर और चित्रकूट में विजय संकल्प यात्रा चंबल और विंध्य क्षेत्रों के मतदाताओं को साधेगी.

उन्होंने बताया कि पार्टी की योजना इन यात्राओं को शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा समेत अपने शीर्ष नेताओं को शामिल करने की है.

इस साल की शुरुआत में कर्नाटक में हुए विधानसभा चुनाव से पहले, भाजपा ने मार्च में वहां ऐसी चार यात्राएं निकाली थीं. हालांकि, भाजपा इस दक्षिणी राज्य में सत्ता बरकरार रखने में विफल रही क्योंकि जनादेश कांग्रेस को मिला.

मध्य प्रदेश में पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा ने शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ निकाली थी.


यह भी पढ़ें: झारखंड बीजेपी के नए प्रमुख बाबूलाल मरांडी ने कहा- भ्रष्टाचार और आदिवासी मुद्दों पर सोरेन सरकार से लड़ेंगे


share & View comments