बिजनौर(उप्र), 22 जनवरी (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने शनिवार को यहां प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। यह जानकारी भाजपा सूत्रों ने दी।
सूत्रों ने बताया कि नड्डा शनिवार दोपहर बाद हेलीकॉप्टर से बिजनौर पहुंचे। उन्होंने बताया कि नड्डा का हेलीकॉप्टर यहां पुलिस लाइन में बने हेलीपैड पर उतरा।
सूत्रों ने बताया कि नड्डा ने यहां पहुंचने के बाद एक वैंक्वेट हॉल में बिजनौर और मुजफ्फरनगर की 15 विधानसभा सीटों के प्रत्याशियों और वरिष्ठ कार्यकर्ताओ के साथ पार्टी की स्थिति की समीक्षा की और चुनावी रणनीति समझाते हुए जीत का मंत्र दिया।
उल्लेखनीय है कि शनिवार को हुई नड्डा की इस समीक्षा बैठक के बारे में मीडिया को आधिकारिक रूप से जानकारी नहीं दी गई।
भाषा सं. धीरज अमित
अमित
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.