scorecardresearch
Monday, 20 January, 2025
होमदेशभाजपा सांसद कौशल किशोर के बेटे ने अपने साले से खुद पर चलवायी गोली, दोनों पर FIR दर्ज

भाजपा सांसद कौशल किशोर के बेटे ने अपने साले से खुद पर चलवायी गोली, दोनों पर FIR दर्ज

पुलिस आयुक्त डी.के. ठाकुर ने बताया कि इस मामले में सांसद के बेटे आयुष और उसके साले आदर्श के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और साले (पत्नी के भाई) आदर्श को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Text Size:

लखनऊ: भाजपा सांसद कौशल किशोर के बेटे आयुष पर मंगलवार देर रात कथित हमले के मामले में बुधवार को नया मोड़ आ गया. पुलिस ने दावा किया कि इस मामले में हिरासत में लिये गये आयुष के साले आदर्श ने पूछताछ में बताया कि इस घटना को कुछ लोगों को फंसाने के लिये जानबूझकर अंजाम दिया गया था. पुलिस के अनुसार आदर्श ने गोली चलाने की बात कबूल की है.

पुलिस आयुक्त डी.के. ठाकुर ने ‘भाषा’ को बताया कि इस मामले में सांसद के बेटे आयुष और उसके साले आदर्श के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और साले (पत्नी के भाई) आदर्श को गिरफ्तार कर लिया गया है.

उन्होंने कहा कि सांसद पुत्र की तलाश की जा रही है.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि अब तक की तहकीकात में पता चला है कि सांसद के बेटे के कहने पर उसके साले ने गोली चलाई थी.

इससे पहले पुलिस आयुक्त ठाकुर ने कहा था, ‘अब तक हुई जांच में पाया गया है कि सांसद कौशल किशोर के बेटे आयुष ने अपने साले आदर्श से खुद पर गोली चलवायी थी. उसने घटना को कुबूल करते हुए कहा कि उसने आयुष के कहने पर ही उस पर गोली चलायी थी’. इस मामले में इस्तेमाल की गई बंदूक बरामद कर ली गई है.

मड़ियांव थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मोहनलालगंज से भाजपा सांसद कौशल किशोर के बेटे आयुष (30) को गोली मारी गयी, इस घटना में आयुष मामूली रूप से घायल हुए थे. यह घटना दो/तीन मार्च की दरमियानी रात करीब सवा दो बजे सीतापुर मार्ग पर हुई.

उन्होंने बताया कि आयुष को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था, जहां से सुबह ही उन्हें उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी.

सिंह ने बताया कि आदर्श ने आयुष को गोली चलाने का जुर्म कुबूल कर लिया है. उसका कहना है कि कुछ लोगों को फंसाने के लिये इस वारदात को अंजाम दिया गया है.

सिंह ने कहा कि पकड़े गये अभियुक्त से विस्तृत पूछताछ की जा रही है.

इस बीच, सांसद कौशल किशोर ने संवाददाताओं को बताया कि ट्रॉमा सेंटर में उनके बेटे ने उन्हें किसी का नाम नहीं बताया. उसने यह जरूर बताया था कि वह अपने साले के साथ घर से बाहर निकला था, तभी यह घटना हुई.

उन्होंने कहा कि आयुष और उसका साला आदर्श जो भी कह रहे हैं, वह वे ही बेहतर जानते होंगे. उनकी किसी से इस तरह की रंजिश नहीं थी. न जाने क्यों वह किसी को फंसाना चाहेंगे.


यह भी पढ़ें: लाइव पॉडकास्ट में कॉलर द्वारा PM मोदी को गाली देने पर BBC ने माफी मांगी, एपिसोड को एडिट किया


 

share & View comments