scorecardresearch
रविवार, 20 अप्रैल, 2025
होमदेशवक्फ कानून के जरिए समाज में दरार पैदा करने की कोशिश कर रही भाजपा: शिवसेना (उबाठा) सांसद सावंत

वक्फ कानून के जरिए समाज में दरार पैदा करने की कोशिश कर रही भाजपा: शिवसेना (उबाठा) सांसद सावंत

Text Size:

मुंबई, 20 अप्रैल (भाषा) शिवसेना (उबाठा) के सांसद अरविंद सावंत ने आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) वक्फ (संशोधन) अधिनियम लाकर समाज में दरार पैदा करने की कोशिश कर रही है।

उन्होंने कहा कि यह अच्छी बात है कि उच्चतम न्यायालय ने इसके कुछ प्रमुख प्रावधानों के संबंध में अंतरिम राहत देकर संविधान को बरकरार रखा है।

पश्चिम बंगाल सहित देश के विभिन्न हिस्सों में हिंसा पर सावंत ने कहा कि भाजपा ने वक्फ कानून लाकर इसकी ‘‘नींव’’ रखी थी।

वक्फ (संशोधन) अधिनियम का विरोध करते हुए मुंबई दक्षिण से लोकसभा सदस्य सावंत ने जोर देकर कहा कि उनकी पार्टी वक्फ के नाम पर हो रहे ‘‘भ्रष्टाचार और कदाचार’’ के खिलाफ है।

सावंत ने ‘पीटीआई-भाषा’ को दिए साक्षात्कार में कहा, ‘‘वक्फ कानून के जरिए भाजपा समाज में दरार पैदा करने की कोशिश कर रही है। हालांकि, भाजपा नेताओं ने दावा किया है कि वक्फ कानून मुस्लिम समुदाय की बेहतरी के लिए है, लेकिन उनके बयानों से कुछ और ही पता चलता है।’’

शिवसेना (उबाठा) नेता ने पश्चिम बंगाल में हिंसा को लेकर केंद्र की आलोचना की और आरोप लगाया कि यह उस ‘‘नफरत’’ का नतीजा है जिसे भाजपा विवादास्पद कानून लाकर फैलाने की कोशिश कर रही है।

वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान 11 और 12 अप्रैल को मुर्शिदाबाद जिले के कुछ हिस्सों में हुई सांप्रदायिक हिंसा में कम से कम तीन लोग मारे गए और सैकड़ों लोग बेघर हो गए।

सावंत वक्फ (संशोधन) विधेयक पर विचार करने वाली संयुक्त समिति के सदस्य थे।

उच्चतम न्यायालय द्वारा वक्फ (संशोधन) अधिनियम 2025 के प्रमुख प्रावधानों पर अंतरिम राहत दिए जाने का जिक्र करते हुए सावंत ने दावा किया कि यह कानून संविधान के अनुच्छेद 26 का उल्लंघन करता है, जो धार्मिक और धर्मार्थ उद्देश्यों के लिए संस्थानों की स्थापना एवं देखभाल समेत धार्मिक मामलों के प्रबंधन की स्वतंत्रता से संबंधित है।

सावंत ने कहा, ‘‘यह अच्छी बात है कि उच्चतम न्यायालय ने संविधान को बरकरार रखने का फैसला लिया है। यह कानून संविधान के अनुच्छेद 26 का उल्लंघन करता है।’’

भाषा शफीक खारी

खारी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments