scorecardresearch
Tuesday, 16 September, 2025
होमदेशमहाराष्ट्र के महाधिवक्ता के बीरेंद्र सराफ ने इस्तीफा दिया

महाराष्ट्र के महाधिवक्ता के बीरेंद्र सराफ ने इस्तीफा दिया

Text Size:

मुंबई, 16 सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र के महाधिवक्ता बीरेंद्र सराफ ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और इसे स्वीकार कर लिया गया है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को मंत्रिमंडल की बैठक में यह जानकारी दी।

हालांकि, सराफ जनवरी 2026 तक इस पद पर बने रहेंगे, तब तक सरकार को किसी और को महाधिवक्ता नियुक्त करना होगा। उन्हें दिसंबर 2022 में महाधिवक्ता (एजी) नियुक्त किया गया था।

एजी के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान, सराफ ने मराठा आरक्षण मुद्दे और बदलापुर स्कूल यौन उत्पीड़न मामले सहित कई महत्वपूर्ण मामलों में राज्य सरकार का प्रतिनिधित्व किया।

फरवरी 2020 में वरिष्ठ अधिवक्ता के रूप में नियुक्त सराफ लगभग 25 वर्ष से बंबई उच्च न्यायालय में वकालत कर रहे हैं। उन्होंने मुंबई के गवर्नमेंट लॉ कॉलेज से अपनी वकालत की पढ़ाई पूरी की।

भाषा

वैभव मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments