कोलकाता, 31 अगस्त (भाषा) विश्व भारती विश्वविद्यालय के पल्ली शिक्षा भवन (ग्रामीण शिक्षा विभाग) के प्राचार्य प्रोफेसर बिनॉय कुमार सरेन को विश्वविद्यालय का कार्यवाहक कुलपति नियुक्त किया गया है। एक सरकारी बयान में यह जानकारी दी गयी है।
रजिस्ट्रार की ओर से तीस अगस्त को जारी किये गये बयान में कहा गया है कि विश्वविद्यालय में कुलपति की जिम्मेदारी संभाल रहे प्रो. अरबिंद मंडल तत्काल प्रभाव से सरेन को प्रभार सौंपेंगे।
सरेन विश्वविद्यालय के पल्ली शिक्षा भवन (ग्रामीण शिक्षा विभाग) के प्राचार्य और विश्वभारती की शीर्ष निर्णय लेने वाली संस्था – कार्यकारी परिषद के सदस्य हैं।
विश्वविद्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सरेन विश्वभारती के कुलपति बनने वाले पहले आदिवासी हैं।
स्थायी कुलपति विद्युत चक्रवर्ती का कार्यकाल नवंबर, 2023 के पहले सप्ताह में समाप्त हो गया था जिसके बाद संजय कुमार मलिक ने नवंबर में कार्यवाहक कुलपति का प्रभार संभाला था। कुछ महीने पहले ही मंडल ने मलिक की जगह ली थी।
विश्वविद्यालय के अधिकारी ने बताया कि केंद्र अगले कुछ दिनों में स्थायी कुलपति के नाम की घोषणा करेगा।
भाषा राजकुमार रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
