scorecardresearch
सोमवार, 19 मई, 2025
होमदेशबिहार: हत्या मामले में वांछित व्यक्ति पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

बिहार: हत्या मामले में वांछित व्यक्ति पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

Text Size:

गया जी, 19 मई (भाषा) बिहार के गया जी जिले में दोहरे हत्याकांड के एक मामले में वांछित एक व्यक्ति को सोमवार को पुलिस के साथ एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) आनंद कुमार ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस तेलबिगहा इलाके में पहुंची जहां आरोपी नीतीश छिपा हुआ था।

उन्होंने कहा, ‘‘पुलिस को देखकर आरोपी ने गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस ने भी आत्मरक्षा में गोली चलाई और आरोपी को काबू कर लिया।’’

कुमार ने कहा, ‘‘आरोपी के पैर में गोली लगी है। उसे एक नजदीकी अस्पताल ले जाया गया और उसकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है। उसका बयान जल्द ही दर्ज किया जाएगा।’’

उन्होंने कहा कि गोलीबारी में कोई पुलिसकर्मी घायल नहीं हुआ।

भाषा अमित

सिम्मी

सिम्मी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments