scorecardresearch
Friday, 27 December, 2024
होमदेशबिहार: सात अवैध हथियार बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार

बिहार: सात अवैध हथियार बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार

Text Size:

भागलपुर (बिहार), 18 जनवरी (भाषा) भागलपुर जिला पुलिस ने सोमवार रात वाहनों की जांच के दौरान सात अवैध हथियार बरामद किए और इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया।

भागलपुर नगर पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया कि सोमवार देर रात करीब 11 बजे सुलतानगंज थाना क्षेत्र के घोरघट पुल के पास पुलिस दल ने वाहनों की जांच के दौरान मुंगेर से सुलतानगंज जा रही एक मोटरसाइकिल की तलाशी ली। इस दौरान मोटरसाइकिल चालक की पीठ पर लदे एक थैले से चार देशी कट्टे, तीन पिस्तौल और 30 कारतूस बरामद किए गए।

उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसका नाम विकास राज उर्फ महाकाल है जो भागलपुर जिले के बरारी थाना अंतर्गत बड़ी खंजरपुर गांव का निवासी है।

उन्होंने बताया कि जब्त किए गए अवैध हथियार और कारतूस को मुंगेर जिले से तस्करी कर भागलपुर के सुलतानगंज ले जाया जा रहा था।

भाषा सं अनवर सिम्मी

सिम्मी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments