पटना, 30 अगस्त (भाषा) बिहार सरकार ने शनिवार को प्रशासनिक फेरबदल करते हुए विभिन्न विभागों में पदस्थ कई वरिष्ठ आईएएस (भारतीय प्रशासनिक सेवा) अधिकारियों का तबादला किया और उन्हें अतिरिक्त प्रभार सौंपा।
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, वर्तमान में कैबिनेट सचिवालय और शिक्षा विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) के पद पर कार्यरत 1991 बैच के आईएएस अधिकारी एस सिद्धार्थ को अब राज्य का विकास आयुक्त नियुक्त किया गया है।
वहीं, 1992 बैच की आईएएस अधिकारी हरजोत कौर बमराह को राज्य सरकार के राजस्व बोर्ड में अध्यक्ष-सह-सदस्य नियुक्त किया गया है।
अधिसूचना के अनुसार, 1995 बैच के आईएएस अधिकारी अरविंद कुमार चौधरी, जो वर्तमान में गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव के पद पर कार्यरत हैं, अब कैबिनेट सचिवालय का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे।
इसी प्रकार, बी राजेंद्र (1995 बैच के आईएएस अधिकारी), जो वर्तमान में सामान्य प्रशासन विभाग के एसीएस पद पर कार्यरत हैं, उसी पद पर रहते हुए शिक्षा विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे।
अधिसूचना के अनुसार, आनंद किशोर (1996 बैच के आईएएस अधिकारी), जो वर्तमान में वित्त विभाग के प्रधान सचिव पद पर कार्यरत हैं, अब पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन विभाग (डीईएफसीसी) का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे।
भाषा सुभाष माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.