भुवनेश्वर, 27 नवंबर (भाषा) ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में 29 नवंबर से एक दिसंबर तक होने वाले अखिल भारतीय आईजीपी-डीजीपी सम्मेलन के मद्देनजर कई इलाकों को ‘उड़ान निषिद्ध’ क्षेत्र घोषित किया गया है।
बुधवार को जारी एक आधिकारिक अधिसूचना में यह जानकारी दी गई। इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी हिस्सा लेंगे।
अधिसूचना में कहा गया है, ‘‘बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (बीपीआईए) क्षेत्र, राजभवन क्षेत्र, कार्यक्रम स्थल लोक सेवा भवन, मैत्रीविहार में आईपीएस मेस और बीपीआईए से राजभवन तक का मार्ग, राजभवन से लोक सेवा भवन, हवाई अड्डे से आईपीएस मेस और मैत्रीविहार और आईपीएस मेस से लोक सेवा भवन, भुवनेश्वर को प्रधानमंत्री, केंद्रीय गृह मंत्री और वीवीआईपी गणमान्य व्यक्तियों की यात्रा के दौरान ‘उड़ान निषिद्ध’ जोन घोषित किया गया है।’’
इस बीच मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने ओडिशा भाजपा अध्यक्ष मनमोहन सामल के साथ यहां पार्टी कार्यालय में प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर तैयारियों की समीक्षा की।
सामल ने कहा, ‘‘यह दूसरी बार है जब प्रधानमंत्री हमारे कार्यालय आएंगे। इसलिए हम सभी आवश्यक प्रबंध कर रहे हैं।’’
भाषा शोभना रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.