देहरादून, 22 सिंतबर (भाषा) उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को राजभवन परिसर में ‘‘भगीरथ उद्यान’’ का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर उन्होंने उद्यान में स्थापित राजा भगीरथ की 10 फुट ऊंची भव्य प्रतिमा का अनावरण भी किया। इस प्रतिमा को हरिद्वार के प्रख्यात कलाकार शिवम चौरसिया ने फाइबर और रेजिन से बनाया है।
उद्यान में प्रतिमा के साथ विभिन्न किस्म के पौधे भी लगाए गए हैं।
इस अवसर राज्यपाल ने कहा कि यह प्रतिमा केवल एक स्मारक नहीं, बल्कि एक जीवंत प्रेरणा-स्तंभ है।
उन्होंने इस उद्यान को तैयार करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सराहना भी की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह प्रतिमा राजभवन आने वाले प्रत्येक व्यक्ति और अतिथि को कर्तव्यनिष्ठा, लोक कल्याण व भारतीय संस्कृति का संदेश देगी और हमें हमेशा यहा दिलाएगी कि ‘भगीरथ प्रयत्न’ ही महान लक्ष्यों की प्राप्ति का मार्ग है।
भाषा दीप्ति जोहेब
जोहेब
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.