scorecardresearch
Sunday, 29 December, 2024
होमदेशबंगाल ने आरटी-पीसीआर जांच की दर घटाकर 500 रुपये की

बंगाल ने आरटी-पीसीआर जांच की दर घटाकर 500 रुपये की

Text Size:

कोलकाता, 28 जनवरी (भाषा) पश्चिम बंगाल सरकार ने आरटी-पीसीआर जांच की दर को 950 रुपये से लगभग आधा कम करके 500 रुपये कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यहां यह जानकारी दी।

हालांकि, अधिकारी ने बताया कि घर से नमूने ले जाने की स्थिति में 15 रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से लिये जाने वाले अतिरिक्त शुल्क में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। नयी दर 27 जनवरी से लागू हुई है।

पश्चिम बंगाल नैदानिक ​​​​प्रतिष्ठान नियामक आयोग (डब्ल्यूबीसीईआरसी) के अध्यक्ष न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) आशिम कुमार बनर्जी ने कहा, ”संशोधित दर सभी निजी प्रयोगशालाओं पर भी लागू होगी। जांच की दर में भारी गिरावट आई है, इसलिए हमने शुल्क घटा दिया है। इस संबंध में एक आदेश पारित किया गया है।”

दिल्ली में आरटी-पीसीआर जांच की दर 300 रुपये जबकि मुंबई में 500 रुपये है।

पश्चिम बंगाल ने बृहस्पतिवार तक 2,30,02,149 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

भाषा जोहेब दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments