scorecardresearch
Sunday, 28 April, 2024
होमदेशबंगाल: भाजपा उम्मीदवार ने चुनावों के लिए टीएमसी के बीमार नेता मुकुल रॉय से आशीर्वाद मांगा

बंगाल: भाजपा उम्मीदवार ने चुनावों के लिए टीएमसी के बीमार नेता मुकुल रॉय से आशीर्वाद मांगा

Text Size:

कोलकाता, 29 मार्च (भाषा) पश्चिम बंगाल में बैरकपुर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार अर्जुन सिंह ने शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुकुल रॉय से मुलाकात की और चुनावों के लिए उनका आशीर्वाद मांगा।

‘डिमेंशिया’ और ‘पार्किंसन’ रोग से पीड़ित रॉय राजनीति में अब सक्रिय नहीं हैं और वर्तमान में पार्टी में कोई सक्रिय भूमिका नहीं निभा रहे हैं।

सिंह, हाल में तृणमूल कांग्रेस छोड़कर भाजपा में लौट गए थे।

उन्होंने कहा कि वह रॉय का सम्मान करते हैं और इसलिए चुनावों के लिए उनका आशीर्वाद मांगा।

तृणमूल कांग्रेस में लौटने से पहले रॉय भी भाजपा में शामिल हुए थे। उन्होंने राजनीतिक कार्यकर्ता के रूप में सिंह के साथ काम किया था।

सिंह ने कहा कि रॉय ने उन्हें शुभकामनाएं दीं, जबकि उन्होंने टीएमसी के वरिष्ठ नेता की लंबी उम्र की कामना की।

सिंह ने कहा, ‘‘मैंने चुनावों के लिए उनका आशीर्वाद मांगा।’’

रॉय, संप्रग-2 सरकार में रेल मंत्री और जहाजरानी राज्य मंत्री थे। उस सरकार में तृणमूल कांग्रेस शामिल थी।

भाषा सुभाष अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments