scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच से पहले विराट कोहली ने कहा- मैं नए भारत का प्रतिनिधित्व कर रहा हूं

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच से पहले विराट कोहली ने कहा- मैं नए भारत का प्रतिनिधित्व कर रहा हूं

कोहली ने स्पष्ट किया कि रहाणे उनके द्वारा बनायी गयी रूपरेखा का पालन करेगा और जहां तक दोनों का संबंध है तो इसमें कोई अस्पष्टता नहीं है.

Text Size:

एडीलेड: भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बुधवार को स्वयं को ‘नये भारत का प्रतिनिधित्व करने वाला’ करार दिया जो पूरी उम्मीदों के साथ नयी चुनौतियों का सामना करने के लिये हमेशा तैयार रहता है.

कोहली ने ग्रेग चैपल की इस टिप्पणी के संदर्भ में यह बात कही जिसमें पूर्व आस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा था कि वह ‘गैर आस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों में सबसे अधिक आस्ट्रलियाई (मानसिकता वाला खिलाड़ी) है.’

आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पूर्व संध्या पर कोहली से उनकी आक्रामक क्रिकेट और जुझारूपन के बारे में पूछा गया जिसका जिक्र की पूर्व में भारतीय कोच रहे चैपल ने किया था. चैपल को इसी तरह की मानसिकता अपने देश के क्रिकेटरों में लगती है.

कोहली ने कहा, ‘मैं हमेशा से कहता रहा हूं कि यह मेरी अपनी शैली है. जिस तरह से मेरा व्यक्तित्व और चरित्र है, मैं नये भारत का प्रतिनिधित्व कर रहा हूं. मैं इसे इस तरह से देखता हूं.’

उन्होंने कहा, ‘मेरे दिमाग में आस्ट्रेलियाई मानसिकता या इस तरह की तुलना की बात नहीं है. यह भारतीय क्रिकेट टीम को आगे बढ़ाने से जुड़ा है और पहले दिन से मेरा व्यक्तित्व ऐसा रहा है.’

कोहली ने कहा कि नये भारत का मतलब है जो किसी भी तरह की चुनौती का सामना करने से नहीं घबराये.

उन्होंने कहा, ‘नया भारत चुनौतियां स्वीकार करता है और उसमें आशा और सकारात्मकता भरता है. हम यह सुनिश्चित करते हैं कि हम अपने सामने आने वाली किसी भी तरह की चुनौती के लिये तैयार हैं.’


यह भी पढ़ें: किसानों के प्रदर्शन पर केंद्र को SC का नोटिस, कहा- आपकी बातचीत से कोई हल नहीं निकल रहा, ये राष्ट्रीय मुद्दा बन सकता है


मेरी अनुपस्थिति में अच्छी तरह जिम्मेदारी निभायेगा रहाणे: कोहली

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अजिंक्य रहाणे का समर्थन करते हुए कहा कि जब वह आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के बाद पितृत्व अवकाश पर जायेंगे तो यह उप कप्तान टीम की अगुआई करने की जिम्मेदारी शानदार तरीके से निभायेगा.

कोहली ने कहा कि उनके और रहाणे के बीच रिश्ता ‘भरोसे और आपसी सम्मान’ का रहा है. वह गुरूवार से शुरू हो रहे दिन-रात्रि मैच के बाद अपने पहले बच्चे के जन्म के लिये घर लौट जायेंगे जिससे रहाणे बचे हुए तीन टेस्ट मैचों में टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी निभायेंगे.

यह पूछने पर कि उनकी अनुपस्थिति में रहाणे किस तरह का प्रदर्शन करेंगे तो उन्होंने कहा, ‘पहले तो हमारी इतने वर्षों में आपसी समझ बहुत अच्छी है और एक दूसरे का सम्मान करते हैं. हमने एक साथ बल्लेबाजी करते हुए काफी भागीदारियां निभायी हैं जो एक दूसरे पर भरोसे और समझ पर बनी हैं कि टीम के लिये क्या करने की जरूरत है.’

उनका मानना है कि दोनों जानते हैं कि यह टीम कैसे काम करती है. उन्होंने कहा, ‘दो अभ्यास मैचों, टूर मैचों में रहाणे ने काफी काम किया है, वह काफी संयमित दिखा और वह हमारी टीम की मजबूती को जानता है और हमें क्या करना चाहिए, यह भी.’

कोहली ने स्पष्ट किया कि रहाणे उनके द्वारा बनायी गयी रूपरेखा का पालन करेगा और जहां तक दोनों का संबंध है तो इसमें कोई अस्पष्टता नहीं है.

वह काफी आत्मविश्वास से भरे दिखे, उन्होंने कहा, ‘हम जिस टीम के साथ खेलते हैं, हम पहले ही उस रूपरेखा को जानते हैं और हम क्या करना चाहते हैं इसलिये हम बिलकुल ही समान स्तर पर हैं और मुझे पूरा भरोसा है कि वह मेरी अनुपस्थिति में शानदार काम भी करेगा.’

कोहली जाने से पहले रहाणे के लिये मजबूत आधार बनाने पर ध्यान लगाये हैं. उन्होंने कहा, ‘जब तक मैं यहां हूं, मेरा ध्यान कप्तानी और नेतृत्व करने और बतौर खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर लगा है और मेरे जाने के बाद, मुझे पूरा भरोसा है कि रहाणे शानदार काम करेगा.’

उन्होंने साथ ही कहा, ‘मैं पहले भी कह चुका हूं कि मुझे लगता है कि यह उसका समय है कि वह व्यक्तिगत रूप से और फिर कप्तान के तौर पर भी शानदार प्रदर्शन करे.’

कोहली ने कहा, ‘मैं जब घर लौटूंगा तो वह अच्छा काम करेगा, हमारा उद्देश्य अच्छा प्रदर्शन करना और सुनिश्चित करना है कि हम प्रत्येक मैच में प्रतिस्पर्धा करें और श्रृंखला जीतें.’


यह भी पढ़ें: सरकार चाहती है JEE-Main की परीक्षा साल में 3-4 बार हो, मिले सुझावों पर निशंक आज शाम करेंगे कार्यक्रमों की घोषणा


 

share & View comments