scorecardresearch
Tuesday, 23 September, 2025
होमदेशबरेली: इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के नेता ने 'आई लव मोहम्मद' पोस्टर हटाने पर पुलिसकर्मी को दी धमकी

बरेली: इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के नेता ने ‘आई लव मोहम्मद’ पोस्टर हटाने पर पुलिसकर्मी को दी धमकी

Text Size:

बरेली (उप्र), 22 सितंबर (भाषा) इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) के नेता नफीस का एक विवादास्पद वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। यह घटना उस समय की है जब यहां किला थाना क्षेत्र में ‘आई लव मोहम्मद’ लिखे पोस्टर हटा दिए गए।

वीडियो में नफीस किला थाने के प्रभारी (एसएचओ) सुभाष कुमार को कथित तौर पर धमकाते हुए दिखाई दे रहे हैं, जो पोस्टर हटाने के लिए मौके पर पहुंचे थे।

कुमार रविवार को पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में लगे ‘आई लव मोहम्मद’ लिखे पोस्टर हटवाने पहुंचे। इस दौरान स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया और पुलिस से कहासुनी शुरू हो गई। इसी बीच आईएमसी नेता डॉ. नफीस भी मौके पर पहुंच गए।

वीडियो में नफीस को यह कहते हुए सुना जा सकता है, ‘मैंने निरीक्षक से कहा कि मैं उसका हाथ काट दूंगा… मैं उसकी वर्दी उतरवा दूंगा।’

बरेली के पुलिस अधीक्षक (नगर) मानुष पारीक ने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने डॉ. नफीस के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और कानून-व्यवस्था बिगाड़ने की किसी को इजाजत नहीं दी जाएगी।

एक अलग घटना में, इंस्टाग्राम पर किए गए पोस्ट के माध्यम से धार्मिक भावनाएं भड़काकर तनाव फैलाने की कथित कोशिश की गई।

प्रेम नगर निवासी सलीम रजा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि श्यामपाल नाम के व्यक्ति ने उनके बेटे रिहान घोसी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर आपत्तिजनक और भड़काऊ पोस्ट भेजी है।

आरोप है कि आरोपी ने 21 सितंबर को फोन कॉल कर गाली-गलौज भी की और समाज में नफरत फैलाने की कोशिश की।

पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अधिकारियों का कहना है कि सोशल मीडिया पर धार्मिक उकसावे की हरकतें करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

भाषा सं जफर नोमान

नोमान

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments