scorecardresearch
Thursday, 8 January, 2026
होमदेशअसम में तीन करोड़ रुपये मूल्य की प्रतिबंधित याबा टैबलेट बरामद, महिला गिरफ्तार

असम में तीन करोड़ रुपये मूल्य की प्रतिबंधित याबा टैबलेट बरामद, महिला गिरफ्तार

Text Size:

गुवाहाटी, सात जनवरी (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने कहा कि कछार जिले में तीन करोड़ रुपये मूल्य की प्रतिबंधित याबा टैबलेट बरामद होने के बाद एक महिला को गिरफ्तार किया गया है।

इन गोलियों को ‘क्रेजी ड्रग’ भी कहा जाता है। इनमें ‘मेथामफेटामिन’ और ‘कैफीन’ का मिश्रण होता है। भारत में इन पर प्रतिबंध है।

शर्मा ने मंगलवार रात ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “गुप्त सूचना के आधार पर कछार पुलिस ने एक महिला को पकड़ा और उसके पास से 20,000 याबा टैबलेट बरामद कीं, जिनकी कीमत लगभग तीन करोड़ रुपये है।”

उन्होंने कहा, “हम असम में मादक पदार्थों के नेटवर्क को जड़ से खत्म कर रहे हैं ताकि हमारे युवाओं को बर्बादी के रास्ते पर जाने से बचाया जा सके…।”

भाषा जोहेब देवेंद्र

देवेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments