scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशममता बनर्जी ने कहा, पत्रकारों के लिए सामाजिक सुरक्षा योजना लागू करेगी पश्चिम बंगाल सरकार

ममता बनर्जी ने कहा, पत्रकारों के लिए सामाजिक सुरक्षा योजना लागू करेगी पश्चिम बंगाल सरकार

ममता बनर्जी ने मान्यता प्राप्त पत्रकारों के लिए अपनी सरकार द्वारा लागू की गयी स्वास्थ्य बीमा योजना का भी उल्लेख किया.

Text Size:

कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार जल्दी ही पत्रकारों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए सामाजिक सुरक्षा योजना लागू करेगी.

ममता बनर्जी ने मान्यता प्राप्त पत्रकारों के लिए अपनी सरकार द्वारा लागू की गयी स्वास्थ्य बीमा योजना का भी उल्लेख किया.

उन्होंने ट्वीट किया, ‘आज ‘इंटरनेशनल डे टू एंड इम्प्यूनिटी फॉर क्राइम्स अगेन्स्ट जर्नलिस्ट्स’ मनाया जा रहा है. मान्यता प्राप्त पत्रकारों के लिए शुरू की गयी स्वास्थ्य बीमा योजना ‘मभोई’ के अलावा मीडिया कर्मियों को वित्तीय सुरक्षा देने के लिए हमारी सरकार जल्दी ही एक सामाजिक सुरक्षा योजना भी लागू करेगी.’

पत्रकारों के खिलाफ होने वाले अपराध को किसी भी तरह की छूट खत्म करने संबंधी अंतरराष्ट्रीय दिवस के तौर पर आज, दो नवंबर को ‘इंटरनेशनल डे टू एंड इम्प्यूनिटी फॉर क्राइम्स अगेन्स्ट जर्नलिस्ट्स’ मनाया जाता है. इस दिवस को संयुक्त राष्ट्र द्वारा मान्यता प्राप्त है.

share & View comments