scorecardresearch
Friday, 21 February, 2025
होमदेशअयोध्या राम मंदिर के मुख्य पुजारी को ‘ब्रेन स्ट्रोक’, लखनऊ में इलाज जारी

अयोध्या राम मंदिर के मुख्य पुजारी को ‘ब्रेन स्ट्रोक’, लखनऊ में इलाज जारी

दास, छह दिसंबर 1992 को अस्थायी राम मंदिर के पुजारी थे.

Text Size:

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर के मुख्य पुजारी को ‘ब्रेन स्ट्रोक’ के बाद लखनऊ स्थित संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत अब भी गंभीर बनी हुई है.

अस्पताल ने मंगलवार को बताया कि अयोध्या के राम जन्म-भूमि मंदिर के मुख्य पुजारी महंत सत्येंद्र दास (85) की ‘ब्रेन स्ट्रोक’ के कारण तबीयत बिगड़ गई और उन्हें रविवार एसजीपीजीआई भर्ती कराया गया.

एसजीपीजीआई ने एक बयान में बताया, “सत्येंद्र दास जी को ‘स्ट्रोक’ हुआ है. उन्हें मधुमेह और हाई बीपी भी है और वह फिलहाल न्यूरोलॉजी आईसीयू में हैं. उम्र के अलावा उन्हें अन्य बीमारियां भी हैं. उनकी हालत गंभीर, लेकिन स्थिर बनी हुई है और उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है.”

दास, छह दिसंबर 1992 को अस्थायी राम मंदिर के पुजारी थे.

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments