scorecardresearch
Friday, 3 May, 2024
होमदेशसिक्किम के नाथुला रोड पर हिमस्खलन में 6 की मौत, 80 लोगों के दबे होने की आशंका

सिक्किम के नाथुला रोड पर हिमस्खलन में 6 की मौत, 80 लोगों के दबे होने की आशंका

चेकपोस्ट के इंस्पेक्टर जनरल सोनम तेंजिंग भूटिया की ओर से साझा की गई जानकारी के मुताबिक, 'केवल 13वें माइल तक पास दिए गए थे, लेकिन यात्री बिना इजाजत के 15वें माइल पर जा रहे हैं. यह घटना 15वें माइल पर हुई है.'

Text Size:

गंगटोक (सिक्किम) : गंगटोक को नाथुला से जोड़ने वाले जवाहरलाल नेहरू मार्ग पर 15वें माइल पर हिमस्खलन होने से मंगलवार को 6 यात्रियों के मौत की खबर है जबकि 80 लोगों के बर्फ में दबे होने की आशंका है. पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी है.

चेकपोस्ट के इंस्पेक्टर जनरल सोनम तेंजिंग भूटिया द्वारा साझा की गई जानकारी के मुताबिक, ‘केवल 13वें माइल तक पास दिए गए थे, लेकिन यात्री बिना इजाजत के 15वें माइल पर जा रहे हैं. यह घटना 15वें माइल पर हुई है.’

यह हिमस्खलन मंगलवार को 12.20 बजे के आसपास हुआ. घायल 6 लोगों को पास के आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिन्होंने दम तोड़ दिया, जिसमें 4 पुरुष, एक महिला और एक बच्चा शामिल है. पुलिस के मुताबिक, 150 से ज्यादा यात्री 15वें माइल के पार फंसे हुए हैं. इस बीच 30 यात्रियों को, जो कि बर्फ की चपेट में आ गए थे उन्हें बचा लिया गया है और उन्हें गंगटोक के एसटीएनएम हॉस्पिटल व सेंट्रल रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सिक्किम पुलिस, ट्रेवल एजेंट्स एसोसिएशन ऑफ सिक्किम, टूरिज्म डिपार्टमेंट अधिकारियों और व्हीकल ड्राइवरों द्वारा बचाव कार्य जारी है.

अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.


यह भी पढ़ें : ‘विपक्ष को एकजुट करने का आह्वान’, ‘समाजिक न्याय’ की बैठक में स्टालिन ने लगाया BJP पर भेदभाव का आरोप


 

share & View comments