scorecardresearch
Friday, 3 May, 2024
होमदेशआस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज डीन जोन्स का मुंबई के होटल में कार्डियक अरेस्ट से निधन

आस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज डीन जोन्स का मुंबई के होटल में कार्डियक अरेस्ट से निधन

जोन्स ने आस्ट्रेलिया की ओर से 52 टेस्ट और 164 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले. वह 1987 विश्व कप जीतने वाली आस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा थे.

Text Size:

मुंबई : आस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज डीन जोन्स का मुंबई के होटल में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के प्रसारणकर्ता स्टार स्पोर्ट्स ने इसकी पुष्टि की है.

जोन्स आईपीएल के लिए स्टार स्पोर्ट्स की कमेंट्री टीम का हिस्सा थे, वह 59 बरस के थे.

जोन्स ने आस्ट्रेलिया की ओर से 52 टेस्ट और 164 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले. वह 1987 विश्व कप जीतने वाली आस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा थे.

स्टार स्पोर्ट्स ने विज्ञप्ति में कहा, ‘बेहद दुख के साथ हम डीन मर्विन जोन्स एएम के निधन की खबर साझा कर रहे हैं. दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया.’

उन्होंने कहा, ‘हम उनके परिवार के प्रति संवेदना जाहिर करते हैं और इस मुश्किल समय में उनके सहयोग के लिए तैयार हैं. जरूरी इंतजाम करने के लिए हम आस्ट्रेलियाई उच्चायोग के संपर्क में हैं.’

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

विज्ञप्ति में कहा गया, ‘जोन्स खेल के महान दूतों में से एक थे और वह दक्षिण एशिया में क्रिकेट के विकास से जुड़े रहे. वह नई प्रतिभा को खोजने और युवा क्रिकेटरों को तराशने को लेकर जुनूनी थे.’

प्रसारणकर्ता ने कहा, ‘वह चैंपियन कमेंटेटर थे जिनकी मौजूदगी और खेल को पेश करने का तरीका हमेशा प्रशंसकों को खुशी देता था. स्टार और दुनियाभर में उनके लाखों प्रशंसकों को उनकी कमी खलेगी.हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके परिवार और मित्रों के साथ हैं.

share & View comments