scorecardresearch
Thursday, 14 August, 2025
होमदेशअटॉर्नी जनरल वेणुगोपाल को मिल सकता है एक और कार्यकाल

अटॉर्नी जनरल वेणुगोपाल को मिल सकता है एक और कार्यकाल

Text Size:

नयी दिल्ली, 28 जून (भाषा) वरिष्ठ अधिवक्ता के. के. वेणुगोपाल को भारत के अटॉर्नी जनरल के रूप में एक और कार्यकाल मिल सकता है। सरकारी सूत्रों ने मंगलवार को यह सूचना दी।

सूत्रों ने कहा कि अंतिम निर्णय एक या दो दिन में लिया जाएगा।

वेणुगोपाल का एक वर्ष का वर्तमान कार्यकाल 30 जून को समाप्त होने वाला है।

अटॉर्नी जनरल का कार्यकाल सामान्य रूप से तीन साल का होता है। जब 2020 में अटॉर्नी जनरल के रूप में वेणुगोपाल का पहला कार्यकाल समाप्त होना था, तो उन्होंने सरकार से उनकी बढ़ती आयु को ध्यान में रखते हुए एक वर्ष का कार्यकाल देने का अनुरोध किया था। वह 91 वर्ष के हैं।

पिछले वर्ष भी वेणुगोपाल का कार्यकाल एक वर्ष के लिए बढ़ा दिया गया था।

वेणुगोपाल उच्चतम न्यायालय में चर्चित मामलों को संभाल रहे हैं और सरकार उनके अनुभव को देखते हुए उन्हें एक और कार्यकाल दे सकती है।

हालांकि इस बारे में कोई सूचना नहीं मिली है कि उन्हें कितने समय के लिए फिर से इस संवैधानिक पद पर नियुक्त किया जाएगा।

कानून मंत्रालय ने सरकार को सूचित किया है कि उनका कार्यकाल 30 जून को समाप्त हो रहा है और इस पद पर नियुक्ति की आवश्यकता है।

उन्होंने पहली बार 1 जुलाई, 2017 को मुकुल रोहतगी के स्थान पर केंद्र सरकार के शीर्ष कानूनी अधिकारी, अटॉर्नी जनरल के रूप में पदभार संभाला था।

भाषा

जोहेब वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments