scorecardresearch
Tuesday, 4 November, 2025
होमदेशआंध्र प्रदेश के काशीबुग्गा मंदिर में भगदड़ मचने से कम से कम सात लोगों की मौत

आंध्र प्रदेश के काशीबुग्गा मंदिर में भगदड़ मचने से कम से कम सात लोगों की मौत

Text Size:

काशीबुग्गा (आंध्र प्रदेश), एक नवंबर (भाषा) श्रीकाकुलम जिले के एक मंदिर में शनिवार को भगदड़ मचने से कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

काशीबुग्गा के वेंकटेश्वर मंदिर में पूर्वाह्न करीब 11:30 बजे भगदड़ मची।

काशीबुग्गा उप-मंडल प्रभारी डीएसपी लक्ष्मण राव ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “सात लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए।”

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में इस घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, ‘श्रीकाकुलम जिले के काशीबुग्गा वेंकटेश्वर मंदिर में मची भगदड़ ने मुझे व्यथित कर दिया है। यह बहुत दुखद है कि इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में श्रद्धालुओं की मृत्यु हो गई। मैं पीड़ितों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।’

नायडू ने यह भी कहा कि उन्होंने अधिकारियों को घायलों के बेहतर इलाज और भगदड़ स्थल पर राहत कार्यों की निगरानी करने के निर्देश दिए हैं।

भाषा जोहेब प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments