scorecardresearch
Tuesday, 21 January, 2025
होमदेशसुखविंदर सिंह के शपथ ग्रहण समारोह पहुंचे खड़गे ने कहा, 'एकजुट होकर यह लड़ाई लड़ी और जीत हासिल की'

सुखविंदर सिंह के शपथ ग्रहण समारोह पहुंचे खड़गे ने कहा, ‘एकजुट होकर यह लड़ाई लड़ी और जीत हासिल की’

खड़गे ने कहा 'नेता और सारे कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर यह लड़ाई लड़ी और जीत हासिल की, यह जनता की जीत है. एक एक करके सारे काम होंगे. यह किसी एक व्यक्ति की जीत नहीं है सबने एक होकर काम किया और यह उसका परिणाम है.'

Text Size:

नई दिल्ली: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के शपथग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए रविवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे हिमाचल प्रदेश के शिमला पहुंचे.

सुक्खू ने संजौली हेलीपैड पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का स्वागत किया.

इस मौके पर खड़गे ने कहा कि ‘राज्य विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत इस बात का उदाहरण है कि जब पार्टी एकजुट होकर लड़ती है तो क्या होता है. यह जीत हिमाचल प्रदेश के लोगों की है.’

खड़गे ने आगे कहा ‘नेता और सारे कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर यह लड़ाई लड़ी और जीत हासिल की, यह जनता की जीत है. एक एक करके सारे काम होंगे. यह किसी एक व्यक्ति की जीत नहीं है सबने एक होकर काम किया और यह उसका परिणाम है.’

अशोक गहलोत ने कहा कि ‘राज्य में पार्टी की जीत कांग्रेस और राज्य की जनता के लिए एक नई शुरुआत है.’

‘यह कांग्रेस और हिमाचल प्रदेश के लोगों के लिए एक नई शुरुआत है. महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ राहुल गांधी की यात्रा हिमाचल से और मजबूत होगी.’

यहां पहुंचे सचिन पायलट ने भी माना कि सुक्खू प्रचार के दौरान किए गए वादों को पूरा करने में सक्षम होंगे.

‘मुझे विश्वास है कि सुक्खू कांग्रेस द्वारा किए गए सभी वादों को पूरा करने में सक्षम होंगे. हिमाचल प्रदेश की जनता ने हमेशा कांग्रेस का साथ दिया. हम सब मिलकर राज्य के विकास के लिए काम करेंगे.’

गहलोत ने कहा ‘आज तो मौसम भी बहुत खुशनुमा हो गया है, आज शपथग्रहण समारोह भी बेहद शानदार है. नेता, कार्यकर्ता में जश्न का माहौल है. एक नई शुरुआत हो रही है. हिमाचल के साथ आने वाला वक्त और भी मज़बूत होगा.’

हिमाचल प्रदेश के भावी मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने राज्य कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा वीरभद्र सिंह से उनके आवास पर मुलाकात की.

बैठक के बाद, प्रतिभा ने कहा कि आज दोपहर होने वाले शपथग्रहण समारोह में भाग लेना उनका ‘प्रमुख कर्तव्य’ है.

निवर्तमान विधानसभा में विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.

मुख्यमंत्री चुने जाने के बाद कांग्रेस नेता ने कहा कि यह अवसर देने के लिए वह कांग्रेस और गांधी परिवार के आभारी हैं.

सुक्खू ने कहा कि उन्हें खुशी है कि एक साधारण परिवार से होने के बावजूद वह हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं.

‘मुझे खुशी है कि मैं एक साधारण परिवार से होने के बावजूद सीएम बनने जा रहा हूं. मुझे यह मौका देने के लिए मैं कांग्रेस पार्टी और गांधी परिवार का आभारी हूं. मेरी मां ने मुझे राजनीति में आने से कभी नहीं रोका. मैं आज उनके आशीर्वाद के कारण यहां पहुंचा हूं.’

सुक्खू विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस अभियान समिति के अध्यक्ष थे जिसमें पार्टी ने स्थानीय मुद्दों पर ध्यान केंद्रित किया और पुरानी पेंशन योजना सहित आकर्षक वादे किए.

वह भाजपा के प्रेम कुमार धूमल के बाद हमीरपुर जिले से दूसरे मुख्यमंत्री होंगे.

कांग्रेस ने राज्य में विधानसभा चुनाव में 40 सीटों पर जीत हासिल किया है.


यह भी पढ़ें: 3 चुनाव, 3 पार्टियां, 3 नतीजे- यह BJP, AAP और कांग्रेस के लिए थोड़ा खुश, थोड़ा दुखी होने का मौका है


share & View comments