scorecardresearch
Saturday, 29 June, 2024
होमदेशदिल्ली, UP, MP, समेत कई राज्यों में PFI ठिकानों पर NIA की छापेमारी, 150 से ज्यादा कार्यकर्त्ता गिरफ्तार

दिल्ली, UP, MP, समेत कई राज्यों में PFI ठिकानों पर NIA की छापेमारी, 150 से ज्यादा कार्यकर्त्ता गिरफ्तार

इससे पहले, 22 सितंबर से संगठन के खिलाफ देशव्यापी कार्रवाई के बाद से असम पुलिस ने राज्य और दिल्ली के विभिन्न हिस्सों से 11 लोगों को गिरफ्तार किया था.

Text Size:

नई दिल्ली: देश में मध्य प्रदेश, कर्नाटक, असम, दिल्ली, महाराष्ट्र, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के खिलाफ एनआईए और देश की दूसरी एजेंसियों ने इकाइयों द्वारा छापेमारी जारी है.

आठ राज्यों में छापेमारी के दौरान 150 से अधिक पीएफआई के सदस्यों को हिरासत में लिया गया है

पीएफआई के खिलाफ कार्रवाई में मंगलवार को असम के विभिन्न जिलों से संगठन के 25 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने यह जानकारी दी.

उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा 10 पीएफआई कार्यकर्ताओं को गोलपारा से गिरफ्तार किया गया है. इसके बाद पांच को कामरूप (ग्रामीण) में और तीन को धुबरी में गिरफ्तार किया गया. वहीं, बारपेटा, बक्सा, दरांग, उदलगुरी और करीमगंज में भी गिरफ्तारियां की गईं.

इससे पहले, 22 सितंबर से संगठन के खिलाफ देशव्यापी कार्रवाई के बाद से असम पुलिस ने राज्य और दिल्ली के विभिन्न हिस्सों से 11 लोगों को गिरफ्तार किया था.

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, ‘असम में आज 25 पीएफआई सदस्यों को गिरफ़्तार किया गया है. यह अभियान और तेज़ किया जाएगा.’

मुख्यमंत्री हिमंत विश्व सरमा ने पहले कहा था कि राज्य सरकार आतंकवादी गतिविधियों को लिए कथित तौर पर एक तंत्र बना रहे संगठन को प्रतिबंधित करने के लिए केंद्र से आग्रह किया है.

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने दावा किया है कि पीएफआई के कार्यालयों और उसके सदस्यों के परिसरों पर मारे गए देशव्यापी छापे के दौरान जब्त किए गए दस्तावेजों में एक विशेष समुदाय के प्रमुख नेताओं को निशाना बनाने वाली अत्यधिक आपत्तिजनक सामग्री मौजूद है.


यह भी पढ़ें: PFI क्या है, SIMI और अन्य प्रतिबंधित आतंकी संगठनों से क्या है ‘लिंक’, हर एजेंसी की हिटलिस्ट में क्यों है ये संगठन


दिल्ली में 30 लोगों गिरफ्तार 

राष्ट्रीय राजधानी में निजामुद्दीन और शाहीन बाग सहित कई स्थानों पर ‘पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया’ (पीएफआई) से संबद्ध ठिकानों पर छापेमारी के बाद मंगलवार को 30 लोगों को हिरासत में लिया गया. पुलिस ने यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने तड़के कई स्थानों पर छापेमारी की.

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘राष्ट्रीय राजधानी में निजामुद्दीन और शाहीन बाग सहित कई स्थानों पर छापेमारी की गई. अभी तक पीएफआई से संबद्ध 30 लोगों को हिरासत में लिया गया है.’

दिल्ली पुलिस की जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) सुमन नलवा ने पीएफआई के खिलाफ इस ‘संयुक्त कार्रवाई’ की पुष्टि की और बताया कि 30 लोगों को अभी तक हिरासत में लिया गया है.

पुलिस ने बताया कि अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है क्योंकि जांच अभी जारी है.

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, ‘PFI के नेटवर्क को पूरी तरह से ध्वस्त किया जा रहा है. पूरे प्रदेश में सतर्कता बढ़ा दी गई है. लोग सर्विलांस पर हैं. किसी भी स्थिति में हम प्रदेश में गैर कानूनी गतिविधियों को अनुमति नहीं देंगे. कड़ी कार्रवाई करेंगे.’


यह भी पढ़ें: ‘चुन चुन के मारेंगे’, महाराष्ट्र BJP विधायक नितेश राणे ने ट्वीट में पुणे में PFI प्रदर्शनकारियों को लेकर कहा


 

share & View comments