गुवाहाटी, आठ मई (भाषा) भारत में सर्वाधिक मातृ मृत्यु दर (एमएमआर) वाले राज्य का ठप्पा असम के सिर से हट गया है। राज्य के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
शर्मा ने बताया कि असम ने नमूना पंजीकरण प्रणाली (एसआरएस) की हालिया रिपोर्ट में एमएमआर में 28 अंक की कमी दर्ज की है। उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में एसआरएस डेटा साझा करते हुए कहा कि राज्य में शिशु मृत्य दर (आईएमआर) में भी कमी आई है।
शर्मा ने लिखा, “असम के लिए बड़ी सफलता! नवीनतम एसआरएस 2019-21 रिपोर्ट के मुताबिक : असम में एमएमआर 195 से घटकर 167 हो गया है, 28 अंकों की कमी, यह किसी भी अन्य राज्य के मुकाबले सबसे अधिक गिरावट है!”
उन्होंने कहा कि असम अब सर्वाधिक मातृ मृत्यु दर वाला भारतीय राज्य नहीं रह गया है।
मुख्यमंत्री ने बुधवार को प्रकाशित नवीनतम एसआरएस रिपोर्ट के हवाले से बताया कि असम में आईएमआर 38 से घटकर 36 हो गया है।
उन्होंने कहा, “माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के दूरदर्शी नेतृत्व और अटूट समर्थन के बिना यह उपलब्धि संभव नहीं होती। हमारे स्वास्थ्यकर्मियों, आशा कार्यकर्ताओं और इसे संभव बनाने वाले सभी लोगों का आभार।”
एसआरएस रिपोर्ट के अनुसार, 2019-21 के दौरान राष्ट्रीय स्तर पर एमएमआर की बात करें तो भारत में प्रति 1,00,000 प्रसव पर 93 मांओं की मृत्यु दर्ज की गई। वहीं, आईएमआर पर नजर डालें तो देश में उक्त अवधि में प्रति 1,00,000 प्रसव पर 27 शिशुओं की मौत हुई।
भाषा पारुल सुरेश
सुरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.