scorecardresearch
Friday, 5 July, 2024
होमदेशअसम सरकार ने अतिक्रमण का पता लगाने के लिए मिजोरम के पास के गांव में टीम भेजी

असम सरकार ने अतिक्रमण का पता लगाने के लिए मिजोरम के पास के गांव में टीम भेजी

Text Size:

हैलाकांडी (असम), दो फरवरी (भाषा) असम सरकार ने बुधवार को मिजोरम की सीमा से लगे हैलाकांडी जिले के एक दूरदराज के गांव में अधिकारियों की एक टीम भेजी, ताकि उन दावों का पता लगाया जा सके कि पड़ोसी राज्य के लोग कथित तौर पर असम में अतिक्रमण कर रहे हैं और झूम की खेती के लिए पेड़ों को काट रहे हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

हैलाकांडी के पुलिस अधीक्षक गौरव उपाध्याय ने बताया कि रामनाथपुर थाना क्षेत्र के गुटगुटी में अतिक्रमण के दावों की जांच के लिए प्रशासन, पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम भेजी गई है। उन्होंने बताया, ‘‘मंगलवार को, हमें कुछ स्थानीय लोगों से एक दूरस्थ स्थान पर कथित अतिक्रमण की सूचना मिली। उनके दावों की पुष्टि के लिए दिन में एक टीम को मौके पर भेजा गया।’’

उपाध्याय ने कहा कि टीम अभी जिला मुख्यालय नहीं लौटी है और कथित अतिक्रमण से संबंधित सभी विवरण उनकी रिपोर्ट मिलने के बाद ही पता चलेगा।

स्थानीय सूत्रों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों के दौरान असम की ओर गल्लाचेरा में वन क्षेत्र में झूम की खेती के लिए एक जगह तक पहुंचने को लेकर सड़क बनाने के लिए मिजोरम के लोगों द्वारा 100 से अधिक पेड़ों को काट दिया गया।

पिछले साल 29 अक्टूबर को हैलाकांडी जिले में असम और मिजोरम के बीच अंतर-राज्यीय सीमा पर तनाव पैदा हो गया था, जब असम पुलिस की बाइचेरा अग्रिम चौकी के पास ‘‘कम तीव्रता वाला विस्फोट’’ हुआ था और मिजोरम पुलिस के एक जवान को कथित तौर पर इसमें शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। पिछले साल 26 जुलाई को पूर्वोत्तर के दोनों राज्यों के बीच जारी सीमा विवाद में खूनी संघर्ष में असम पुलिस के कम से कम छह कर्मियों और एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई थी और 50 से अधिक लोग घायल हो गए थे।

भाषा आशीष उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments