scorecardresearch
Friday, 5 September, 2025
होमदेशअसम सरकार के कर्मियों को माता-पिता के साथ समय बिताने के लिए नवंबर में 'विशेष आकस्मिक अवकाश'

असम सरकार के कर्मियों को माता-पिता के साथ समय बिताने के लिए नवंबर में ‘विशेष आकस्मिक अवकाश’

Text Size:

गुवाहाटी, पांच सितंबर (भाषा) असम सरकार ने अपने कर्मचारियों को नवंबर माह में दो दिन का ‘विशेष आकस्मिक अवकाश’ देने की घोषणा की है ताकि वे अपने माता-पिता एवं सास-ससुर के साथ समय बिता सकें। एक आधिकारिक अधिसूचना में यह जानकारी दी गई।

अधिसूचना के अनुसार, यह अवकाश ‘मातृ-पितृ वंदना’ योजना के तहत 14 और 15 नवंबर, 2025 को दिया जाएगा, जिसके लिए कर्मचारियों को निर्धारित पोर्टल के माध्यम से आवेदन करना होगा।

राज्य के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने इस योजना की घोषणा 2021 में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने पहले संबोधन में की थी।

अधिसूचना में कहा गया है ‘‘…असम के राज्यपाल को राज्य सरकार के कर्मचारियों को ‘मातृ-पितृ वंदना’ योजना के अंतर्गत 14 नवंबर, 2025 (शुक्रवार) और 15 नवंबर, 2025 (शनिवार) को विशेष आकस्मिक अवकाश की अनुमति देते हुए प्रसन्नता हो रही है।’’

इसके साथ ही, अधिसूचना में यह भी उल्लेख किया गया है कि कर्मचारी इस योजना के तहत 16 नवंबर (रविवार) की छुट्टी को भी इन छुट्टियों के साथ जोड़ सकते हैं।

भाषा मनीषा वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments