दीफू (असम), 20 अप्रैल (भाषा) असम के कार्बी आंगलोंग जिले में अज्ञात लोगों ने हमला कर एक दंपति की हत्या कर दी और उनके तीन बच्चों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
यह हमला शनिवार रात को बारपाथर इलाके की नंबुर्नाडी चाय बागान स्थित मुंडा बस्ती में जूलो मुंडा के घर पर हुआ। पुलिस ने बताया कि जूलो मुंडा और उनकी पत्नी पंचमी से बदमाशों ने मारपीट की और उनके घर से अगवा कर लिया। दंपति के नौ से 13 साल के तीन बच्चों पर भी हमला किया गया और उन्हें घायल अवस्था में छोड़ दिया गया।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बच्चों को नजदीकी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गोलाघाट सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
उन्होंने बताया कि तलाश अभियान में रविवार अपराह्न को मुंडा के घर से कुछ दूरी पर स्थित पानी से भरे गड्ढे से दंपति के शव बरामद किए गए।
भाषा खारी आशीष
आशीष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.