scorecardresearch
Saturday, 3 January, 2026
होमदेशआशिका रंगनाथ की रिश्ते की बहन की मौत: प्रेमी और मां पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज

आशिका रंगनाथ की रिश्ते की बहन की मौत: प्रेमी और मां पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज

Text Size:

बेंगलुरु, एक दिसंबर (भाषा) कन्नड़ अभिनेता आशिका रंगनाथ की रिश्ते की बहन की आत्महत्या के कुछ दिन बाद, पुलिस ने उसके प्रेमी और उसकी मां के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का एक मामला दर्ज किया है। यह जानकारी अधिकारियों ने सोमवार को दी।

पुलिस ने बताया कि हासन निवासी एवं इंजीनियरिंग स्नातक अचला हर्षा (22) ने 22 नवंबर को पुट्टेनहल्ली में एक रिश्तेदार के घर पर आत्महत्या कर ली थी।

हर्षा के पिता द्वारा दर्ज करायी गई शिकायत के अनुसार, उसका मयंक गौड़ा के साथ प्रेम प्रसंग था, जिसने उसे कथित तौर पर धोखा दिया था। शिकायत के अनुसार जब हर्षा को इस बारे में पता चला, तो उसने उससे सवाल जवाब किया।

उन्होंने आरोप लगाया कि गौड़ा ने शादी का झांसा देकर उनकी बेटी का शारीरिक, मानसिक और यौन उत्पीड़न किया।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘अचला हर्षा के परिवार द्वारा लगाए गए आरोपों के आधार पर गौड़ा और उसकी मां के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 108 (आत्महत्या के लिए उकसाने) के तहत एक मामला दर्ज किया गया है। आगे की जांच की जा रही है।’’

भाषा अमित पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments